आज हम जानेंगे की रिप का फुल फॉर्म क्या है (RIP ka Full Form Kya Hai?). विभिन्न क्षेत्रों में रिप की फुल फॉर्म अलग-अलग है. आइये,पढ़ते हैं,
डिजिटल दुनिया (Digital World) जैसे- फेसबुक, टविटर और इंस्टाग्राम पर अक्सर RIP शब्द सुनने या पढ़ने को मिलता है. लेकिन, यह शब्द social-media पर तब सुनने या देखने को मिलता है, जब किसी की मृत्यु हो जाती है.
अब प्रश्न यह उठता है की वास्तव में, इस शब्द की उत्पत्ति कहाँ से हुई?
दरअसल, यह शब्द ईसाईयों द्वारा use किया जाता है. किसी भी मृत व्यक्ति को कब्र में दफ़नाने के बाद ईसाईयों द्वारा उस कब्र के ऊपर RIP लिख दिया जाता था.
अब क्योंकि भारत देश में भी लोग English भाषा का प्रयोग करने लगे हैं और इस भाषा को समझने लगे हैं, तो social-media पर इस शब्द का प्रयोग अधिक होने लगा है.
- जानें, URL की फुल फॉर्म क्या है?
- PFMS क्या है और इसकी फुल फॉर्म क्या है?
- English में जानें, IMDB का फुल फॉर्म क्या है?
RIP Full Form in English: Rest in Peace
रिप का मतलब हिंदी में (RIP full form meaning in Hindi) “हे प्रभु! मृत व्यक्ति की आत्मा को शांति प्रदान करें।“
रिप का केवल एक यही फुल-फॉर्म नहीं है. अलग-अलग क्षेत्रों में अलग-अलग अर्थ हैं. आइये, जानते हैं,
Table of Contents
सूचना प्रौद्योगिकी (Information Technology) के क्षेत्र में RIP Full Form in Hindi?
RIP matlab in Information Technology: Routing Information Protocol.आख़िरकार क्या है, Routing Information Protocol? आइये, संक्षिप्त में इसे समझते हैं.
यह एक distance vector routing प्रोटोकॉल है. जिसका उपयोग source और destination के बीच hop count करने के लिए किया जाता है. क्या आप जानते हैं की hop count क्या है?
नहीं, तो सुनिए,
सूचना प्रौद्योगिकी में hop count का मतलब है की किसी भी इनफार्मेशन या सूचना को source से destination के बीच में कितने तरीके से पहुँचाया जा सकता है? उदहारण के लिए, नीचे दिए गए चित्र को देखें।
ऊपर दिए गए चित्र के अनुसार, किसी भी सूचना को source से destination पर तीन रास्तों से पहुँचाया जा सकता है. Path-1, Path-2 और Path-3. यह तीनों ही hop-count कहलाते हैं.
उम्मीद है की आपको समझ में आया होगा की hop count क्या है?
Imaging के क्षेत्र में RIP ka Matlab Kya Hota Hai?
RIP की फुल फॉर्म : Raster Image Processor. यह एक ऐसा प्रोसेसर है जो किसी भी image/photo को raster image यानी bitmap में बदलता है.
भौतिक विज्ञान के क्षेत्र में RIP की फुल फॉर्म क्या है?
RIP ki Full form: Refractive Index Profile
हिंदी भाषा में refractive index profile को अपवर्तक सूचकांक प्रोफाइल भी कहते हैं. यह एक संख्या होती है जिसके द्वारा हम यह पता लगा सकते है की कोई तरंग की चाल किसी एक माध्यम की अपेक्षा, किसी दुसरे माध्यम में तरंग की चाल से अधिक है या कम.
कानून के क्षेत्र में RIP ka Full Form Kya Hai?
Regulation of Investigatory Powers (रिप की फुल फॉर्म). यह यूनाइटेड किंगडम की पार्लियामेंट एक्ट है.
आशा है की यह आर्टिकल पढ़ कर, विभिन्न क्षेत्रों में रिप की फुल फॉर्म क्या है, जानने को मिलेगा।