क्या, आपने कल रात सपने में केला खाते हुए देखा है? यदि आपका उत्तर हाँ है, तो यह ब्लॉग पोस्ट आप ही के लिए है. आपको जानकर अच्छा लगेगा की सपने में केला खाना (sapne me kela khana) एक शुभ सपना है.
भगवान् गणेश और हनुमान जी को केले बहुत पसंद हैं. हमारे भारत देश में, केले पूजा में प्रयोग किये जाते हैं. केले में कैल्शियम, पोटेसियम, मैग्नीशियम बहुत अधिक मात्रा में पाया जाता है. ऐसे में इस सपने का अर्थ बुरा कैसे हो सकता है. चलिए जानते हैं, सपने में केले खाने का अर्थ;
Also read: Sapne me Ganna Khana Kaisa Hota Hai?
Table of Contents
सपने में केला खाना | Sapne me Kela Khana
सपने में केला खाते हुए देखने के दो मतलब हैं:
Also read: Sapne mein Namak Dekhna Kaisa Hota Hai?
पहला, क्या आपने Sapne me Khud ko Kela Khate hue Dekhna
यदि आपने सपने में खुद को केला खाते हुए देखा है, तब यह सपना आपके लिए एक एक शुभ संकेत लेकर आया है. यह सपना बताता है की आपको healthy food यानी खाना अपनी diet में शामिल करना चाहिये। ऐसा करने से आपका स्वास्थ्य अच्छा रहेगा।
Also read: Sapne me Neem Ka Ped Dekhna Ka Kya Matlab Hai?
और दूसरा, Sapne me Kisi Aur ko Kela Khate hue Dekhna
सपने में किसी और को केला खाते हुए देखना बताता है की आप गरीबों को खाना खिलाएंगे।
Also read: Sapne me Adrak Dekhna Kaisa Hota hai?
प्रेगनेंसी में सपने में केला खाना | Pregnancy me Sapne me Kela Khana
यदि आप गर्भवती हैं, और सपने में खुद को केला खाते हुए देखती हैं, तो इस सपने के दो अर्थ हैं, पहला की आपको केला खाने की craving हो रही है, और दूसरा, यह की आपका बच्चा स्वस्थ है।
Also read: Sapne me Imli Dekhna Kya Hota Hai?
सपने में बन्दर को केला खाते हुए देखना | Sapne me Bandar ko Kela Khate hue Dekhna
सपने में बंदर को केला खाते हुए देखना आपके चंचल स्वभाव को दर्शाता है। यह सपना बताता है की आपके मन में बहुत सारे विचार चल रहे हैं, जो आपको परेशान कर रहे हैं।
सपने में हाथी को केला कहते हुए देखना | Sapne me Hathi ko Kela Khate hue Dekhna
सपने में हाथी को केला खाते हुए देखना एक शुभ सपना है। हिंदू संस्कृति में हाथी को भगवान गणेश का रूप माना गया है। यदि आप हाथी को केला खिलाते हुए खुद को सपने में देख रहे हैं, तब इसका अर्थ यह है की आपके ऊपर भगवान गणेश का आशीर्वाद है, और आपकी हर इच्छा जल्द ही पूरी होगी।
Sapne me Kisi anya Jaanwar jese Sher, Cheeta, Bhediya, Saanp, Kutta, Billi aadi ko Kela Khate hue Dekhna
शाकाहारी जानवर के अलावा किसी दूसरे जानवर को अगर आप केला खाते हुए देखते हैं, तब यह सपना दर्शाता है की आप अपने जीवन में अपने साहस को भूल चुके हैं।
Frequently Asked Questions
Q1: सपने में पका केला खाना कैसा होता है?
Ans: किसी भी प्रकार के result ko लेकर परेशान न हों, थोड़ा धैर्य रखें। आपकी मेहनत आपको अच्छे नतीजे ही लाकर देगी।
Q2: Sapne me Kaccha Kela Khana Ka Kya Arth Hai?
Ans: खुद को कच्चा केला खाते हुए देखना बताता है की आप दूसरे व्यक्तियों के काम बिगाड़ने में माहिर हैं। जरा, खुद की हरकतों को सही करें।
Q3: Kya Matlab Hai, Sapne me Sada Hua Kela Khana?
Ans: यह सपना कहता है की किसी की गलतियों को देख कर बार-बार नजरअंदाज करना गलत है. जरूरी यह है की अब आप गलती करने वाले व्यक्ति के सामने कठोरता से फैसला लें.
आशा करती हूँ की आपको sapne me kela khana से जुड़े सभी प्रश्नों के उत्तर मिले होंगे। यदि आपका इस topic के सम्बन्ध में कोई अन्य प्रश्न हो, तो आप मुझे comment box में पूछ सकते हैं.
Disclaimer: यहाँ पर दी गयी जानकारी को अपने जीवन में apply करने से पहले किसी expert से राय जरूर ले लें.