आजकल शहरों में, गांवों में कहीं पर भी कुँए का प्रयोग नहीं किया जाता है. लेकिन, शायद आपको जानकर हैरानी होगी कि पुराने जमाने में कुएँ के अलावा पानी एकत्रित करने का कोई और दूसरा तरीका नहीं होता था.
कुआं हमेशा, उसी जगह पर खोदा जाता था, जहां पर लोगों को लगता था कि खुदाई करने पर पानी भरपूर मिलेगा। कुएँ के लिये कई फुट लम्बी खुदाई की जाती थी, तब कहीं जाकर पानी लोगों को मिलता था. आप समझ पा रहे होंगे की पहले के लोगों को पानी पीने के लिये कितना परिश्रम लगता था.
Also Read: Sapne me Khet me Pani Lagana, Shubh aur Ashubh
यहाँ हम आपको सपनों के अर्थ के बारे में बताने आये हैं, न की कुँए की खुदाई के बारे में.
साइंटिस्ट यानी वैज्ञानिकों के अनुसार, हमें रात में सपने तब आते हैं, जब हम गहरी नींद में नहीं होते हैं. यानी आपने दिन भर में जो भी एक्टिविटी करते हैं, जैसे की पढ़ना या किसी भी व्यक्ति से बात करना या videos या movies देखना आदि. वह सब आपके दिमाग के अवचेतन मन में जाकर स्टोर हो जाता है.
अब रात में जब आप सोते हैं, तब आपका अवचेतन मन, दिन-भर में हुए सारे क्रिया-कलापों को प्रोसेस करना शुरू करता है, और आपको सपना दिखता है.
Also Read: Sapne Mein Behta Pani Dekhna का क्या अर्थ है?
लेकिन, ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, सपने अक्सर हमारे भविष्य में होने वाली घटनाओं या दुर्घटनाओं के बारे में बताते हैं.
ऐसे में अगर आप सपने में कुएँ से पानी निकालना देखते हैं, तो यह एक अशुभ सपना नहीं है.यदि आप सपने का सही अर्थ जानना चाहते हैं, तो आपको इस आर्टिकल को आगे पढ़ना होगा।
अगर आप आज यहां इस आर्टिकल को पढ़ रहे हैं इसका मतलब यह है कि कल रात आपके सपने में या आपके किसी जानने वाले के सपने में कुए से पानी निकालने का सपना (Sapne me Kua se Pani Nikalna) आया था. आज हम यहां आपको उसका एक साथ मीनिंग बताने वाले हैं चलिए शुरू करते हैं
Table of Contents
सपने में कुआँ से पानी निकालना कैसा होता है? | Sapne me Kua se Pani Nikalna Kaisa Hota Hai?
सपने में कुआं देखना एक बहुत ही शुभ सपना है. इस सपने का अर्थ यह है कि आने वाले समय में आपको धन की प्राप्ति होगी। लेकिन, यह धन की प्राप्ति करने के लिए आपको बहुत मेहनत करनी पड़ेगी।
लेकिन, रुकिए, आपको धन की प्राप्ति इतनी आसानी से भी नहीं होने वाली है. जिस प्रकार, एक कुएं को बनाने के लिए, सही जगह ढूंढना जरूरी है, कुँए के लिए खुदाई करनी पड़ती है. ठीक उसी प्रकार, आपको धन की प्राप्ति के लिए सही अवसर की पहचान करनी होगी, और उस अवसर को प्राप्त करने के लिए खूब मेहनत करनी होगी।
यदि आप समय पर सही अवसर को नहीं पहचान पायें, और आपने लापरवाही की तो भविष्य में आपको काफी नुक्सान भी उठाना पड़ सकता है.
सपने में किसी दुसरे व्यक्ति को कुँए से पानी निकालते देखना का क्या अर्थ है? | Sapne mein kisi Doosre Vyakti ko kuen se Pani Nikalte Dekhna ka Kya Arth Hai?
अभी तक हमने बात करी है की खुद को सपने में कुएं से पानी निकालते हुए देखन कैसा होता है. जैसा की हम पढ़ चुके हैं की यह एक शुभ सपना था. लेकिन, क्या हो कि आप खुद के सपने में किसी अन्य व्यक्ति को कुएं से पानी निकलता हुआ देखें क्या यह सपना तब भी शुभ होगा चलिए हम इसका जानते हैं,
सपने में माँ को कुँए से पानी निकालते हुए देखना
जिस प्रकार हम लोग,अपनी मां को बहुत फॉर ग्रांटेड लेते हैं, उतना शायद किसी को नहीं लेते हैं. लेकिन, हमें उनकी value तब समझ आती है, जब हमारी माताएं-बहने 2 दिन के लिए भी घर से बाहर चली जाए. उस समय हमारी जिंदगी अस्त-व्यस्त हो जाती है.
ऐसे में अगर आप उन्हें सपने में कुएं से पानी निकलता हुआ देख रहे हैं तो यह एक बहुत अच्छा सपना नहीं है इस सपने का अर्थ यह है, कि आपकी मां को आपके सपोर्ट की जरूरत है. यदि आप बेटी है तो आप अपनी मां का घर के कामों में हाथ बढ़ाएं। यदि आपकी मां ऑफिस जाती है काम पर जाती है तो आपको उनकी सेवा करनी चाहिए।
यदि आप पुत्र हैं यानी लड़के हैं, ऐसे में आपको अपनी मां का खास ध्यान रखना चाहिए। क्योंकि इन दिनों उनका स्वास्थ्य अच्छा नहीं चल रहा है. लेकिन, वह यह बात किसी को नहीं बता रही है तो इस समस्या का हल यही है, यह एक चेतावनी है, यूनिवर्स कि ब्रह्मांड की आपके लिए कि आप अपनी मां का खास ध्यान रखें।
सपने में अपनी बहन को कुएं से पानी निकालते देखना
यदि आप सपने में खुद की बहन को कुए से पानी निकालते हुए देखते हैं. तब इसका मतलब यह है की आपकी बहन अपना करियर बनाने के लिए प्रयासरत है. लेकिन, आपकी घर में कुछ ऐसे लोग मौजूद हैं, जो उन्हें आगे बढ़ने से रोक रहे हैं. जरूरी है की आप अपनी बहन को सहयोग करें और उसको अपने पैरों पर खड़ा कर होने के लिए उनकी मदद करें।
सपने में अपने भाई को कुएं से पानी निकालते देखना
यह एक बहुत ही खराब सपना है, यह सपना बताता है कि आपका भाई गलत आदतों जैसे- शराब, जुये आदि जैसी गलत आदतों में पढ़ रहा है. तो, जरूरी है कि आप के लिए आपको आप उसको इन चीजों में पढ़ने से रोके।
सपने में अपने पिता को कुएं से पानी निकालते देखना
यह सपना बताता है कि आजकल आप अपने पिता का सम्मान नहीं कर रहे हैं. यह सपना बताता है की जिस प्रकार, आपके पिता ने आप के पालन पोषण के लिए, खूब मेहनत करी, खूब कष्ट उठाया है. जो भी धन कमाया है, वह आप पर ही खर्च किया है. अब वह समय है, जब आपको उनकी सेवा करनी चाहिए।
सपने में अपने मित्र को कुएँ से पानी निकालते देखना
यह सपना बताता है कि आपका मित्र आजकल किसी मानसिक परेशानी में है. लेकिन, वह आपसे सहयोग नहीं मांग रहा है. जरूरी है कि आप इस परेशानी से निकलने के लिए, उनका साथ दें. उनके पास जाइये और उनसे बात करिये।
सपने में किसी अजनबी को कुएँ से पानी निकालता देखना
यह सपना बताता है कि आपको लोगों की मदद करने की आदत नहीं है. आपको, अपने अंदर लोगो की मदद करने की आदत डिवेलप करनी चाइये। जरूरी नहीं है कि आप मदद हमेशा धन से करें। आप ज्ञान के माध्यम से भी लोगों की मदद कर सकते हैं.
मुझे आशा है कि आप को इस आर्टिकल में पूर्ण जानकारी मिली होगी। लेकिन, अगर इस आर्टिकल में हम आपको पूरी जानकारी देने में असमर्थ रहे हों, तो हमें क्षमा करें, और आपका कोई प्रश्न हो, तो आप हमें कमेंट बॉक्स में पूछ सकते है. धन्यवाद।