हम सब जानते हैं की कुत्ता, मालिक के लिए अपनी वफादारी के लिए famous है. लेकिन, शायद आपको जानकर हैरानी होगी हिन्दू संस्कृति में कुत्ता शनिदेव की सवारी माना जाता है. और जिस घर में कुत्ता रहता है, कहते हैं की वह अपने मालिक के सारी बीमारियाँ, दुःख और कष्टों को हर लेता है.
लेकिन, क्या हो जब कुत्ता आपको काट ले? क्या, आपने अपने सपने में कुत्ते को काटते (Sapne me Kutte ka Katna Kaisa Hota Hai?) हुए देखा है. और आप इस सपने का अर्थ जानना चाहते हैं. क्या, आप यह जानना चाहते हैं की यह सपना शुभ है या अशुभ।
Also read: Sapne me Puppy Dekhna Ka Kya Arth Hai?
सपने में कुत्ते का काटना (Sapne mein Kutte ka Katna) एक अशुभ सपना है. यह सपना बताता है की आपके जीवन से अभी परेशानियाँ खत्म नहीं होने वाली हैं. किसी भी व्यक्ति पर आँख बंद करके भरोसा न करें, नहीं तो, आपको नुकसान उठाना पड़ सकता है. यह सपने का एक general अर्थ है. सपने में कुत्ते काटने का अर्थ कई चीजों पर निर्भर करता है. जैसे किस रंग के कुत्ते ने आपको काटा, कहाँ काटा और कब काटा, आपको खुद को काटा या किसी अन्य व्यक्ति को काटा आदि. यह पोस्ट आपको सपने में कुत्ते का काटना से जुडी सारी जानकारियाँ गहराई से देगी।
Table of Contents
सपने में कुत्ते का काटना कैसा होता है? | Sapne me Kutte ka Katna Kaisa Hota Hai?
क्या, आपने सपने में कुत्ते को खुद को काटते हुए देखा (sapne mai kutte ka katna) है? तब इसका अर्थ यह है की आपके जीवन में आपके नजदीकी व्यक्तियों द्वारा परेशानी उत्पन्न यानी पैदा की जा सकती है. इस प्रकार के लोगो के विश्वासघात से बचने के लिए लोगो पर भरोसा न करें।
Also read: Sapne me Kutte ki Potty Dekhna Kaisa Hota Hai?
यदि आप सपने में देखते हैं की किसी कुत्ते ने आपको काटने की कोशिश की, लेकिन उस कोशिश में आपके कपडे ही फटे हैं, तब इसका मतलब यह है की आपके जीवन में कोई ऐसा दोस्त है, जो आपके सबसे करीब है. लेकिन वह इंसान आपके secrets दुनिया में सबको बताता फिर रहा है. यह सपना एक संकेत है, आपके लिए. जो यह बता रहा है की आपको ऐसे दोस्तों से थोड़ी दूरी बना लेनी चाहिए।
सपने में किसी बीमार कुत्ते का काटना बताता है की आपके घर में, घर का सबसे बड़ा सदस्य बीमार पढ़ने वाला है.
सपने में किसी को कुत्ते का काटना | sapne me kisi ko kutte ka katna
सपने में किसी अन्य व्यक्ति को कुत्ते का काटना बताता है की उस व्यक्ति को आपकी मदद की जरूरत है.
सपने में कुत्ते का खेलते-खेलते काट देना | Sapne me Kutte ka Khelte Khelte Kaat Dena
ऐसा सपना देखना जिसमे आप कुत्ते के साथ खेल रहे हैं, और कुत्ता आपको काट लेता है. तब इस सपने का मतलब यह है की आपका कोई family member आपको आर्थिक रूप से नुक्सान पहुंचाएगा। इसलिए, किसी को भी पैसे देने से या कहीं पर भी बिना छान-बीन किये पैसा invest यानी निवेश न करें।
सपने में भूरे रंग के कुत्ते का काटना | Sapne Mein Bhoore Rang ke Kutte ka Kaatna
भूरे रंग के कुत्ते को सपने में काटना बताता है की आपके अपनी प्रेमी या प्रेमिका या पति/पत्नी के साथ सम्बन्ध खराब होंगे।
सपने में सफ़ेद कुत्ते का काटना | Sapne me Safed Kutte ka Katna
यह सपना बताता है की आपके घर में कोई प्रेगनेंट है, लेकिन इस समय वह बच्चा पेट में अपनी माँ को बहुत कष्ट दे रहा है.
सपने में काला कुत्ते का काटना | Kaale kutte ka katna sapne me matlab
काला कुत्ते को सपने में खुद को या किसी अन्य व्यक्ति को काटते हुए देखना बताता है की आपके घर में बहुत सारी परेशानियाँ आने वाली हैं. यह परेशानियाँ किसी भी तरीके से आपके जीवन में आ सकती हैं. वह चाहे धन से जुडी हो, या स्वास्थ्य से जुडी हो.
सपने में कुत्ते का पैर पर काटना | Sapne me Kutte ka Pair par Kaatna
पैर, आपकी गति से जुड़ा हुआ है. यदि आप सपने में कुत्ते को पैर में काटते हुए देखते हैं, तो इसका मतलब यह है की आप जिस चीज के लिए काम कर रहे हैं, उस पर फोकस आपका कम होने वाला है. फलस्वरूप, आपको अच्छे result देर से मिलेंगे। आप चाहें तो इस सपने को बुरा संकेत न लेकर, एक अच्छा संकेत भी मान सकते हैं, और दृढ़-निश्चय के साथ अपने काम में लग कर उत्तीर्ण हो सकते हैं.
सपने में कुत्ते का हाथ पर काटना | Sapne me Kutte ka Hath par Kaatna
किसी कुत्ते का सपने में हाथ पर काटना बताता है की आपकी खेती पर कोई कब्ज़ा करने वाला है. सतर्क रहें।
कुत्ते का ऊँगली पर काटना | Kutte ka Ungli par Katna
यह सपना बताता है की आपका आत्मविश्वास कम हो रहा है. इसको बढ़ाने के लिए, आपको नये skills सीखने चाहिये, और ऐसे लोगो के बीच में रहना चाहिए, जो आपको अच्छा फील करवायें।
सपने में कुत्ते का कोहनी के ऊपर काटना | Sapne me Kutte ka Kohni ke Upar Katna
कोहनी के ऊपर कुत्ते का काटना, बताता है की आपका अपनी girlfriend/boyfriend के साथ सम्बन्ध खराब होने वाले हैं.
सपने में कुत्ते का कंधे पर काटना | Sapne me Kutte ka Kandhe par Katna
यह सपना बताता है की आपके ऊपर जिम्मेदारियां बढ़ने वाली हैं. इसलिए, आपको अब थोड़ा maturity के साथ काम करने की जरूरत है.
सपने में कुत्ते के बच्चे का काटना | Sapne me Kutte ke Bachhe ka Katna
कुत्ते के बच्चे यानी पिल्ला का सपने में काटना बताता है की आप आजकल बहुत गुस्से में रहते हैं. अपने गुस्से और चीड़चिड़ेपन को कम करने के लिए आपको रोज सुबह उठ कर meditation करना चाहिये।
उम्मीद है की Sapne me Kutte ka Katna का पोस्ट पढ़ने के बाद, आपको इस टॉपिक पर पूरी जानकारी मिल गयी होगी। यदि आपका कोई अन्य प्रश्न हो तो आप हमें कमेंट बॉक्स में पूछ सकते हैं.
Frequently Asked Questions
Q1: सपने में कुत्ते के काटने पर उसको मारना का क्या अर्थ है?
Ans: यदि आप देखते हैं की सपने में कुत्ते ने आपको काट लिया है और बाद में आप कुत्ते को मार देते हैं. तब इसका मतलब यह है की आप अपने जीवन से सारी परेशानियों को खत्म करने को तैयार हैं।
Q2: सपने में कुत्ते का किसी स्त्री को काटना का क्या मतलब है?
Ans: यह सपना बताता है की आने वाले समय में आपका बच्चा पढ़ाई में खूब मेहनत करेगा।
Q3: सपने में कुत्ते का किसी छोटे बच्चे को काटना क्या बताता है?
Ans: इस सपने को देखने का मतलब यह है की आपको अपने अंदर के बच्चे को जिन्दा रखना चाहिये।