मकर संक्राति और गर्मियों की छुट्टियों में पतंग उड़ाना किसको पसंद नहीं है. मजा आता है, पतंगे जब आपस में कटती हैं, लड़ती हैं और फिर लोग उसको लूट कर ले जाते हैं.
लेकिन, आप में से कितने लोग जानते हैं की पतंग की खोज किसने की थी? नहीं, सोचा न कभी. दरअसल, पतंग की खोज न्यूजीलैंड के एक इंजीनियर Peter Lynn ने सन्न 1946 में की थी.
Also Read: Sapne me Neela Saanp Dekhna
क्या हुआ, जानकर हैरान हो गए क्या? खैर, कोई नहीं। जितना मजा और आनंद पतंग उड़ाने और उड़ते हुए देखने में आता है. क्या, सपने में पतंग देखना (Sapne me Patang Dekhna) का जो अर्थ है, वह भी उतना ही शुभ है क्या? चलिये जानते हैं,
Table of Contents
Sapne Me Patang Dekhna Kaisa Hota Hai?
Sapne mein patang dekhna अशुभ नहीं, बल्कि एक शुभ सपना है। जिस तरीके से पतंग खुले आसमान में ऊंचाइयों को छूती है. ठीक उसी प्रकार, आने वाले समय में आप भी अपने जीवन में सफलता की हर सीढ़ी को छुएंगे। आपके लिये जो कुछ भी सही है, वह सब आपको मिलेगा।
Also Read: Sapne mein adrak dekhna
Sapne me Bahut Saari Patange Ek Sath Dekhna ka Matlab Kya Hota Hai?
बहुत सारी पतंगों को सपने में देखने का अर्थ है की आपके घर में मित्र, परिवारजन, और रिश्तेदार इकट्ठे होने वाले हैं. आपके घर में कोई function यानी कार्यक्रम का आयोजन होगा।
Also Read: Sapne me Jhadu Dekhna
Sapne me Kati Patang Dekhna Kaisa Hota Hai? | सपने में कटी पतंग देखना कैसा होता है?
क्या, आप जानते हैं की कटी पतंग कैसी होती है? कटी पतंग ऐसी होती है, जो हमेशा झूलती रहती है. जिसकी कोई दिशा नहीं होती है यानी वह दिशाहीन होती है. ठीक इसी प्रकार, आप भी अपना समय बहुत सारी फालतू चीज़ों में waste कर रहे हैं. इन सब चीज़ों से बचें।
Also Read: Sapne me Neem ka Ped Dekhna
Sapne me Patang Udana ka Kya Arth Hai?
Sapne mein patang udana बहुत ही अच्छा सपना है. इस सपने का मतलब यह है की आने वाले समय में आप अपने लक्ष्य को जल्दी ही प्राप्त कर लेंगे।
Also Read: Sapne mein Gaye ko Dekhna
सपने में किसी अन्य व्यक्ति को पतंग उड़ाते हुए देखने का क्या मतलब है? | Sapne me kisi Anay Vyakti ko Patang Udate hue Dekhne Ka Kya Matlab Hai?
ऐसे सपने को देखने का मतलब यह है की किसी दुसरे व्यक्ति की मदद से आपको आपके जीवन में कुछ अवसर मिलेंगे। यही अवसर आपको आपके जीवन में धन प्राप्ति का मार्ग देंगे।
Also Read: Sapne me Joota Dekhne ka Kya Rehasya Hai?
सपने में बार-बार पतंग देखना कैसा होता है? | Sapne me Baar-Baar Patang Dekhna Kaisa Hota Hai?
सपने बार-बार पतंग को देखने का मतलब बस इतना सा है की आपको पैसे सोच-समझकर सही जगह पर खर्च करने चाहिए। बिना सोचे-समझे खर्च किये गए पैसे आपके लिए आर्थिक परेशानी लेकर आ सकते हैं.
Also Read: Sapne me Jhadu Dekhna
Sapne me Patang Katna ka Kya Matlab Hai?
यदि आप सपने में खुद की या किसी और की पतंग को कटते हुए देखते हैं, तो इसका मतलब यह है की आप इस समय जिस भी चीज को पाने के लिए मेहनत कर रहे हैं. उन सब चीजों को पाने में आपके जीवन में बाधाएं यानी कठिनाइयां आ रही हैं. थोड़ा सा धैर्य रखिये, आपकी सारी परेशानियाँ दूर हो जायेंगी।
Also Read: Sapne me Baal Katwana Kaisa Hota Hai?
अगर, आप सपने में किसी और की पतंग को काटते हुए देखते हैं, तब इसका मतलब यह है की आपके जीवन से सभी दुःख दूर होने वाले हैं.
Sapne me Fati Patang Dekhna Kya Hota Hai?
फटी हुई पतंग को सपने में देखने का अर्थ यह है की आपका कोई करीबी व्यक्ति नहीं चाहता है की आप अपने लक्ष्य को प्राप्त करें।
Sapne me Patang Lootna Kaisa Hota Hai?
पतंग को सपने में लूटना एक शुभ सपना है. इस सपने का मतलब यह है की इस समय आपको जो भी अवसर मिल रहे हैं, आप उन अवसरों का अच्छे लाभ उठा रहे हैं.
Sapne me Patang Banana ka Kya Arth Hai?
सपने में खुद को पतंग बनाते हुए देखने का मतलब यह है की आपके लक्ष्य या goal को पाने के लिए आपके जीवन में जो भी बाधाएं आ रही हैं, वह सारी बाधाएँ आपके जीवन से खुद ही दूर हो जाएँगी।
लेकिन, अगर आप किसी अन्य व्यक्ति को सपने में पतंग बनाते हुए देखते हैं. तब इसका अर्थ यह की आपकी वजह से उस व्यक्ति के जीवन से साड़ी परेशानियां खत्म हो जाएँगी।
Sapne me Rang-Birangi Patang Dekhna Kaisa Hota Hai?
चलिये जानते हैं, सपने में रंग-बिरंगी पतंग को देखना कैसा होता है?
सपने में काली रंग की पतंग देखना | Sapne me Kali Rang ki Patang Dekhna
हिन्दू संस्कृति के हिसाब से काला रंग वैसे भी अशुभ माना जाता है. अगर, आपने काले रंग की पतंग को सपने में देखना भी एक अशुभ संकेत है. यदि आप ऐसा सपना देखते हैं, तब इसका मतलब यह है की जिस लक्ष्य को पाने के लिए मेहनत कर रहे हैं. वह लक्ष्य अधूरा रह जायेगा।
Frequently Asked Questions (FAQs)
Q1. Sapne me Badi Patang Udana Ka Kya Matlab Hai?
Ans. सपने में normal size से बड़ी पतंग उड़ाने का मतलब यह है की आपको आपकी सोच से कई बड़ा अवसर मिलेगा, खुद को साबित यानी proof करने का. लेकिन, इसके लिए आपको मेहनत यानी hard work भी खूब करना पड़ेगा।
Q2. Sapne Mein Patang ki Sawari Karne ka Kya Matlab Hai?
Ans. पतंग की सवारी करने का मतलब यह है की आपको अपने लक्ष्य को प्राप्त करने में सफलता मिलेगी।
Q3. Sapne mein Patang Milna ka Kya Arth Hai?
Ans. यदि आपको कोई व्यक्ति सपने में पतंग उपहार यानी gift में देता है या आपको वैसे भी कहीं पर रखे हुए पतंग मिल जाता है, तो यह आपके लिए एक अच्छा सपना है. इस सपने का मतलब यह है की आपको पूर्ण रूप यानी पूरी तरीके स्वतंत्रा मिलने वाली है. आप अपने फैसले खुद ले सकते हैं.
Q4. Sapne mein Patang Pakadna Kaisa Hota Hai?
Ans. पतंग को सपने में पकडे हुए देखने का मतलब यह है की आपको किसी चीज से बहुत डर लग रहा है. इस डर से छुटकारा पाने के लिए आपको अपने माता-पिता से बात करनी चाहिये।