Sapne me Saap Dekhna Kaisa Hota Hai?

क्या आपने कभी खुद को सपनों में एक अजीब-सी परिस्थिति में देखा है?  क्या, कभी आपने खुद को रहस्यमयी चीजों से घिरा हुआ देखा है? यदि आपका उत्तर हाँ है, तो आज इस article में हम आपसे ऐसे ही, किसी एक सपने के बारे में बात करेंगे। 

विज्ञान (Science) के अनुसार, ये सपने आपके मन में चल रहे विचारों को प्रकट करते हैं. जबकि, ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, ये आपके आने वाले जीवन के बारे में भी बताते हैं.  

आज यहाँ इस article में, मैं आप से ऐसे ही किसी सपने के बारे में बात करूंगी, और वो सपना है, सपने में सांप देखना (Sapne me Saap Dekhna)।

क्या,आपने कभी sapne me saap ko dekhna है? वह साँप किस रंग का था, आकार में कैसा था? क्या, वह सपने में आपको डरा रहा था या किसी अन्य व्यक्ति को. क्या, आपके मन में सपने में साँप देखने से related सवाल उठ रहे हैं. क्या, आप इसका सही अर्थ जानना चाहते हैं. 

Also Read: Sapne me Neela Saap Dekhna

यदि हाँ, तो यह पोस्ट आप ही के लिए है. 

सपनों का अर्थ बहुत सारी चीज़ों पर निर्भर करता है, जैसे की, साँप को भागते हुए देखना, या साँप को पकड़ना, या साँप को छुपते हुए देखना या साँप किस रंग का था, आदि. क्या, आप sapne me saap dekhna kaisa hota hai का अर्थ जानना चाहते हैं. 

Table of Contents

Sapne me Saap Dekhna Kya Hota Hai?

ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, Saap sapne me dekhna एक अशुभ यानी अच्छा संकेत नहीं माना जाता है. यह सपना देखने का अर्थ यह है की आपकी या तो राहु-केतु की दशा चल रही है, या आपकी कुंडली में काल-सर्प दोष है. 

Also Read: Sapne me Magarmach ko Dekhna

लेकिन, स्वप्नशास्त्र कुछ और ही कहता है. स्वप्नशास्त्र के अनुसार, सपने में साँप देखना एक शुभ संकेत है. इस सपने को देखने का मतलब यह है की आपके जीवन से शत्रु खत्म होने वाले हैं. 

Also Read: What does it mean if a huge blue snake is protecting me?

Sawan me Sapne me Saap Dekhna

हम सब जानते हैं की सावन का महीना भगवान शिव का महीना माना जाता है. यह महीना आध्यात्मिक दृष्टि (Spirtuality) से बहुत अच्छा माना जाता है. 

Also Read: Sapne me Puppy Dekhna Ka Kya Arth Hai?

सावन में, साँप का सपना देखने का मतलब यह है की आपके जीवन में कुछ बदलाव होने वाले हैं. लेकिन, यह बदलाव अच्छे के लिए होंगे। यह आपके जीवन में कुछ सकारात्मक परिवर्तन भी लेकर आएगा। 

Pregnancy me Sapne me Saap Dekhna 

यदि किसी गर्भवती महिला को सपने में साँप दिखाई देता है (Garbhwati Mahila ko Sapne me Saap Dekhna), तो आपको ज्यादा घबराने की जरूरत नहीं है. आपका बच्चा बिल्कुल स्वस्थ है, और हष्ट-पुष्ट है. खुश रहिये, किसी भी प्रकार के तनाव और चिंताओं से बचने की कोशिश कीजिये। 

Also Read: Sapne me Sher Dekhna Kaisa Hota Hai?

रंगों के आधार पर सपने में साँप देखने का अर्थ जानें। 

यहाँ पर हम रंगो के आधार पर सपने में साँप देखने का अर्थ बता रहे हैं, 

Sapne me Kala Saap Dekhna Kaisa Hota Hai? 

Sapne me Saap Dekhna

काले रंग के साँप को सपने में देखने का मतलब यह है की आप मानसिक रूप से बहुत परेशान चल रहे हैं. इस Problem का solution यह है की आपको रोज सुबह उठ कर Meditation करना चाहिये। 

Sapne me Safed Saap Dekhna

हम सब जानते हैं की सफ़ेद रंग को शांति का प्रतीक माना जाता है. यदि आप सपने में सफ़ेद रंग के साँप को देखते हैं, तब इसका अर्थ यह है की आपके जीवन से सारी परेशानियाँ खत्म होने वाली है, और जल्द ही आपकी हर मनोकामना पूर्ण होगी। 

Sapne me Pila Saap Dekhna | Sapne me Yellow Saap dekhna

पीला रंग सूर्य और अग्नि से जुड़ा हुआ माना जाता है. यदि आप सपने में पीले रंग का साँप देखते हैं, तो यह सपना बताता है की आपके जीवन में धन यानी रूपया-पैसा बढ़ने वाला है. 

Sapne me Golden Saap Dekhna

गोल्डन यानी सुनहरे रंग के साँप को देखना यह बताता है की आपके जीवन में हर काम में बाधाएं आएंगी, लेकिन, आप spirtuality यानी आध्यात्मिकता की मदद से हर समस्या का हल ढूंढ लेंगे।  

Sapne me Neela Saap Dekhna

क्या, आप sapne me nila saap dekhna का सही अर्थ जानना चाहते हैं? तो, हम आपको बताते हैं, यह सपना देखने का अर्थ यह है की आपके जीवन में बहुत सारे अवसरों के रास्ते खुलने वाले हैं. जरूरी यह है की आप उन अवसरों को पहचानें। 

Sapne me Hara Saap Dekhna | Sapne me Green Saap Dekhna

Sapne me hare rang ka saap dekhna एक अच्छा संकेत माना जाता है. यह सपना देखने का अर्थ यह है की आपके जीवन में अब तक जो भी परेशानियां आयी, उनको भूल कर जीवन में आगे बढ़ने का समय आ चुका है. इस सपने के बाद से आपके जीवन में सब अच्छा ही अच्छा होगा। 

Also Read: Sapne me Billi Dekhna Kaisa Hota Hai?

Sapne me Rang Birange Saap Dekhna

Sapne me Saap Dekhna

यदि आप सपने में अलग-अलग रंग के साँपों को एक साथ देखते हैं. तब इसका अर्थ यह है की आपके जीवन के अलग-अलग क्षेत्र, जैसे- शिक्षा, व्यवसाय, परिवार, स्वास्थ्य, सम्बन्ध आदि में परेशानियाँ आ सकती हैं. 

लेकिन, अगर आप एक सांप पर कई रंग देखते हैं, तब आपके जीवन में आर्थिक मजबूती आएगी। 

Sapne me Lal Saap Dekhna

लाल रंग के सांप को सपने में देखने का मतलब यह है की आपके जीवन में काफी लम्बे समय से जो परेशानी चली आ रही थी, वह अब खत्म होगी, और आपके जीवन में खुशियाँ ही खुशियाँ आयेंगी। 

Sapne me Bhura Saap Dekhna

भूरे रंग के सांप को सपने में देखने का अर्थ यह है की आपके जीवन में सम्मान बढ़ेगा और आपके रुके हुए काम बनेंगे। 

आकार के आधार पर सपने में साँप देखने का सही मतलब जानें। 

Article के इस section में हम साँप को आकार के आधार पर विभाजित करके अर्थ बता रहे हैं. चलिये, शुरू करते हैं. 

Sapne me Bahut Bada Saap Dekhna

यहाँ पर हम बहुत बड़ा सांप देखने से मतलब यह की वह सांप बहुत मोटा है. तो यदि आपने सपने में बहुत मोटा साँप देखा है, तो यह बताता है की कोई व्यक्ति आपके जीवन के decision यानी फैसलों को control करने की कोशिश कर रहा है. 

Sapne me Chota Saap Dekhna

Sapne me Saap Dekhna

यदि आप ऐसा सपना देखते हैं, जिसमें सांप आकार या size में छोटा है, तब इसका अर्थ यह है की आप अन्यावश्यक ही बेकार की चीजों में अपना ध्यान लगा रहे हैं. आपका ध्यान आपके लक्ष्य से भटक रहा है. अपने goal को प्राप्त करने के लिए ही काम करें। बेकार की चीज़ों में ध्यान न दें. 

Sapne me Lamba Saap Dekhna

सपने में लम्बे या बहुत लम्बे साँप को देखना आपके अंदर के भय यानी डर को बताता है. यह सपना बताता है की, आप बहुत लम्बे समय से अपने emotions को दबाये बैठे हो.  

Sapne me 2 Saap Dekhna | Sapne me Do Saap Dekhna

सपने में 2 साँपों को एक साथ देखना इस बात पर निर्भर करता है की वो दो सांप आपस में एक साथ लड़ रहे हैं या शांत हैं. 

यदि वे आपस में लड़ रहे हैं, तब इसका मतलब यह है की तब यह सपना आपके जीवन की दो विपरीत स्थितियों को दर्शाता है. यह सपना कहता है की आप करना कुछ चाहते हैं, पर हो कुछ और ही रहा है. 

लेकिन, अगर आप दो साँपों को शांत देखते हैं, तब यह सपना बताता है की आपके अपने जीवन में आने वाली हर परेशानी से खुद ही निपट सकते हैं. 

Sapne me Bahut Sare Saap Dekhna | Sapne me Saap ka Jhund Dekhna

हेलो दोस्तों, यदि आप सपने में बहुत सारे सांपों को एक साथ देखते हैं या सबको का झुंड देखते हैं, तो यह सपना एक अशुभ सपना है। इस सपने का मतलब यह है की आपके दोस्त ही आपके दुश्मन है। जितना जल्दी हो सके आपको उनकी संगति का त्याग कर देना चाहिए। नहीं तो आने वाले समय में आप किसी बहुत बड़ी परेशानी में घिर सकते हैं।

Sapne me Saap ko Bhagte Hue Dekhna

सपने में सांप को भागते हुए देखना एक बहुत ही अच्छा संकेत है। यह सपना यह बताता है की आने वाले समय में आपका स्वास्थ्य बहुत अच्छा होगा और आप अपने प्रोफेशनल जीवन में खूब तरक्की करेंगे। यह तरक्की धन से जुड़ी भी होगी और सम्मान से भी।

Sapne me Saap ko Marte Dekhna 

Sapne me saap ko marte hue dekhna,  यह बताता है की आपने अपने दुश्मनों को हरा दिया है. 

Sapne me Saap ka Katna Dekhna

दोस्तों, यदि आप सपने में साँप को काटते हुए देखते हैं, तो यह एक बहुत ही खराब सपना है। यह सपना आपके स्वास्थ्य से जुड़ा हुआ है, जो यह कहता है आने वाले दिनों में आप किसी भयंकर बीमारी से ग्रसित हो सकते हैं।

Sapne me Mare Hue Saap Dekhna

सपने में मरे हुए सांप को देखना बताता है की आपके जीवन में राहु केतु की दशा चल रही है। इस समस्या के प्रभाव से बचने के लिए आपको किसी ज्योतिषी से राय लेनी चाहिए।

Sapne me Saap ko Bil me Jate Dekhna

यदि आप सपने में सांप को बिल में जाते हुए देखते हैं। तब इसका मतलब यह है की आपके जीवन में धन-संपत्ति बड़ने वाली है।

Sapne me Udta Hua Saap Dekhna | Sapne me Udne Wala Saap Dekhna

सपने में सांप को उड़ते हुए देखना बताता है, की आपके जीवन में वित्तीय परेशानियां यानी धन से जुड़ी समस्याएं पैदा होने वाली है।

Sapne me Saap ka Bacha Dekhna

सपने में सांप के बच्चे को देखने का अर्थ यह है की आपके परिवार के सदस्यों के बीच लड़ाई-झगड़ा, मन-मुटाव होगा। अच्छी बात यह है की इस problem को आप ही solve करेंगे।

Sapne me Saap ka Joda Dekhna

सपने में साँप का जोड़ा यानी नाग-नागिन को साथ में देखना बताता है की आपके शादी-शुदा जीवन में परेशानियाँ आने वाली हैं. 

Sapne me Pani me Saap Dekhna

सपने में पानी में साँप देखना बताता है की आपको अपने आगे के जीवन के बारे में सोचना चाहिए। जो हो चूका है उसके बारे में सोचना छोड़ दें. 

Sapne me Saap ki Kechuli Dekhna | Sapne me Saap ka Kechul Dekhna

केंचुली को साँप के कपडे की तरह समझिये। यह स्वप्न देखने का मतलब यह है की आप अपने जीवन में कुछ बदलाव चाहते हैं. यह बदलाव आपके जीवन में सिर्फ खुशियाँ ही खुशियाँ लेकर आएगा। 

Sapne me Shivling par Saap Dekhna | Sapne me Shivling or Saap Dekhna

सपने में शिवलिंग पर साँप देखने का अर्थ यह की आपके जीवन में दिव्य और प्राकृतिक शक्तियां एक साथ कार्यरत (activate) हो रही हैं.

Sapne me Mandir me Saap Dekhna 

यह सपना आध्यात्मिकता  और धार्मिकता से जुड़ा हुआ है.यह सपना कहता है की आपको अपने जीवन में धार्मिक और आध्यात्मिक ज्ञान को ज्यादा महत्व देना चाहिए। 

Sapne me Fan Wala Saap Dekhna 

यह सपना देखने का अर्थ यह है की कोई व्यक्ति आपको डराने या धमकाने की कोशिश कर रहा है. यदि ऐसा है तो आपको अपने घर के किसी सदस्य से बात करना चाहिए। 

Sapne me 5 Fan Wala Saap Dekhna

सपने में पांच मुँह वाला साँप देखना अच्छा नहीं माना जाता है. यह सपना देखने का मतलब यह है की आप लोगो का नुक्सान करके, धन कमाने की कोशिश कर रहे हैं. सुधर जाइये, वरना आप ही बहुत भरी समस्या में पड़ सकते हैं. 

Sapne me Do Muh Wala Saap Dekhna 

आपने अपने जीवन में जो दोस्त बना रखें हैं, जरा सावधान रहिये उनसे। मौका मिलते ही, वह चोट देंगे आपको। 

Sapne me Kata Hua Saap Dekhna

यह अच्छा सपना है. इस सपने का मतलब यह है की आप अपनी सारी समस्याओं का अंत अपनी समझ से कर चुके हैं. 

Sapne me Nadi me Saap Dekhna

नदी में सांप देखने का मतलब यह है की आप भावनात्मक रूप बहुत परेशान चल रहे हैं. 

Sapne me Ichadhari Saap Dekhna

यह सपना आपके अंदर के dual यानी दोहरे रूप को दर्शाता है. आप शायद लोगो के सामने अच्छा बनने का नाटक करते हैं, पर आप उतने अच्छे इंसान नहीं हैं. 

Sapne me Pani Wala Saap Dekhna

यह सपना बताता है की आपको कोई नया अवसर प्राप्त होने वाला है. यह अवसर आपके जीवन में धन यानी रुपिया-पैसा लेकर आएगा। 

Sapne me Saap ka Anda Dekhna

सांप का अंडा देखने का अर्थ यह है की आपको कहीं से जॉब opportunity मिलने वाली है.

Sapne me Saap ka Dasna Dekhna

सपने में सांप को डँसते हुए देखने का मतलब यह है की आपको धन की हानि होने वाली है. 

Sapne me Ajgar Saap Dekhna

क्या, आप जानते हैं की जो लोग अजगर को पालते हैं, अजगर  उनके भी सगे नहीं होते हैं. मौका पड़ने पर वे उनको भी निगल जाते हैं. बिल्कुल, ठीक इसी तरह आप जिन लोगो पर सबसे ज्यादा भरोसा कर रहे हैं, वे आप के साथ विश्वासघात करेंगे। 

इस सपने के प्रभाव को कम करने के लिए वास्तु टिप्स 

सपने में साँप देखने का अर्थ यह नहीं है की आपके जीवन में कुछ बुरा ही घटित होगा। लेकिन, यदि आप उस सपने को देख कर भयभीत यानी डरे हुए हैं, तब आपको हमारे द्वारा बताये जाने वाले कुछ वास्तु टिप्स को follow करना चाहिये। 

  1. अपने रूम यानी कमरे में bed अथार्त बिस्तर हमेशा दक्षिण-पक्ष्चिम (South-West) दिशा में ही लगायें। 
  2. अपने घर में तुलसी का पौधा पूर्व दिशा में रखें, और उसमें रोज सुबह जल अर्पित करें।
  3. जितना हो सके, घर में या अपने कमरे में, हलके रंगों का प्रयोग करें।
  4. सोमवार के दिन, भगवान् शिव को केवल जल अर्पित करें, और साथ में ओम नमः शिवायः का जाप करें। 

Frequently Asked Questions

Q1: Sapne me chandi ka saap dekhna

Ans: आपके जीवन में कुछ चुनोतियाँ आने वाली है. और यह चुनैतियाँ आपको मानसिक रूप से मजबूत बनायेंगी।

Q2: Sapne me ghayal saap dekhna

Ans: किसी को भी धोखा देने से पहले हजार बार सोचें। क्योंकि जिस भी व्यक्ति को आप धोखा देंगे, वह आपको बहुत गहरी चोट देगा। 

Q3: Sapne me saap ko bolte dekhna

Ans: लोगो से सहारा मांगना बंद कीजिये। अपना सहारा खुद बनिए और जीवन में आगे बढिये। जिसने आपका साथ देना होगा वो बिना मांगे ही आपके साथ आ जायेगा। 

Q4: Sapne me saap ko jalte dekhna

Ans: यह अच्छा सपना है. इस सपने का मतलब यह है की आपके कष्ट खत्म होने वाले हैं. 

Q5: Sapne me saap or nevla dekhna

Ans: साँप और नेवला एक दुसरे को बिल्कुल पसन्द नहीं करते हैं. यदि आप इन्हें सपने में एक साथ देखते हैं, तो chances हैं की आने वाले समय में आप politics या राजनीती का शिकार बन सकते हैं.

Q6: Somvar ke din sapne me saap dekhna

Ans: यह एक संकेत हैं, भगवान् शिव की तरफ से आपके लिए की उन्होने आपकी पूजा accept की

Q7: Mandir me baby saap dekhna sapne me shubh ya ashubh

Ans: जल्द ही आपकी सारी इच्छाएं पूरी होंगी। 

Q8: Mathe par saap dekhna sapne me

Ans: इसका अर्थ यह है की आपके द्वारा किसी का नुक्सान होने वाला है. 

उम्मीद करती हूँ की इस आर्टिकल में आपको sapne me saap dekhna ka matlab अच्छे समझ आ गया होगा। यदि आपका इस topic से जुड़ा कोई अन्य प्रश्न हो, जो हमने इस post में नहीं बताया है, तो आप हमें comment box में comment करके पूछ सकते हैं. 

Also Read:

Hello Friends, Myself Glory. I have done bachelor's in Technology. I am very passionate about Reading and Writing. So, I choose this platform. I love Technology and Entertainment. So, Whatever I learn, I share with my precious audience. I hope, it may help you and you learn a lot of things.

Leave a Comment