Hello दोस्तों,
कैसे हैं, आप सब?
आज हम इस आर्टिकल में Sapne me sher dekhna Kaisa Hota Hai के अर्थ को समझेंगे। लेकिन, सपने का सही अर्थ बहुत सारी चीजों पर निर्भर करता है. जैसे की सपने में आपने शेर को कहाँ देखा, क्या करते देखा, किस अवस्था में देखा आदि.
Also read: Sapne me Puppy Dekhna Ka Kya Arth Hai?
Highlights
- सपने में शेर देखना एक शुभ संकेत है.
- स्वप्न शास्त्र के अनुसार, शेर शक्ति, साहस और stability का प्रतीक माना जाता है.
- यदि इस स्वप्न को देखने के बाद आप परेशान हैं या आपके द्वारा देखे गए सपने का अर्थ negative यानी नकारात्मक है, तब आपको माँ दुर्गा के इस मंत्र का जाप करना चाहिए।
ॐ सर्वबाधा विनिर्मुक्तो धन-धान्य सुतान्वितः। मनुष्यो मत्प्रसादेन, भविष्यति न संशयः||
Table of Contents
Sapne me Sher Dekhna | Sapne mein Sher Dekhna Kaisa hota hai
सपने में शेर को देखना (Sapne mein sher dekhna) एक शुभ संकेत है. शेर जंगल का राजा होता है. लेकिन, क्या आप जानते हैं की शेर जंगल का राजा क्यों कहलाता है? सिर्फ अपने mindset की वजह से. क्योंकि, वो जानता है की वो jungle का राजा है, और वो शिकार करने वाला शिकारी है। हिन्दू संस्कृति में माता दुर्गा की सवारी शेर ही है. ज्योतिष शास्त्र में, पांचवी राशि सिंह यानी शेर ही है.
Also read: Sapne me Billi Dekhna
अपनी दिमागी शक्ति के बल पर शेर जंगल का राजा होता है. यदि आप सपने में शेर को देखते हैं, तब यह संकेत देता है की आने वाले समय में आपके पद-प्रतिष्ठा और मान-सम्मान में वृद्धि होगी।
Sapne me Sher ka Hamla Dekhna | Sapne me Sher ko Hamla karte Dekhna
शेर केवल मानसिक रूप से ही मजबूत नहीं होता है. बल्कि, वह शारीरिक रूप से भी काफी शक्तिशाली होता है. यदि आप सपने में शेर को किसी अन्य व्यक्ति पर attack करते हुए देखते हैं, तो यह सपना बताता है की आप अपने शत्रुओं पर विजय प्राप्त करेंगे।
Also read: Sapne me Safed Saap Dekhna Kya Hota Hai?
लेकिन, अगर आप शेर को खुद पर अटैक करते हुए देखते हैं. तो यह सपना बताता है की आप शिकार होने वाले हैं. किसी भी रूप में यह सपना आपके लिए अच्छा संकेत लेकर नहीं आया है.
सपने में शेर शेरनी देखना | Sapne me Sher Sherni Dekhna
यदि आप सपने में शेर और शेरनी को एक साथ देखते हैं, तो यह बताता है की पार्टनर के साथ relations मजबूत होंगे।
सपने में शेर के बच्चों को साथ में देखना | Sapne me Sher ke Bacchon ko Sath me Dekhna
सपने में शेर के बच्चों को साथ में दिखाई देना बताता है की आप अपने career में सफलता प्राप्त करेंगे।
सपने में शेर का बच्चा देखना | Sapne me Sher ka Baccha Dekhna
शेर के बच्चे को सपने में देखना दर्शाता है की आपका बच्चा भी स्वस्थ और शक्तिशाली है.
सपने में शेर के बच्चे को खेलते हुए देखना | Sapne mein Sher ke Bache ko Khelte hue Dekhna
यदि आप खुद के सपने में शेर के बच्चे को खेलते हुए देखते हैं, तो यह एक अच्छा सपना है. यह सपना बताता है की आपको छोटे बच्चो के साथ time-spend करना पसंद है.
सपने में शेर की सवारी करना | Sapne mein Sher ki Sawari Karna
खुद को सपने में शेर की सवारी करतें हुए देखना बताता है की आपका अपने दिमाग में चल रहे thoughts पर कॉन्ट्रोल है. जिसकी वजह से आप successful बनेंगे।
सपने में शेर को दौड़ते हुए देखना | Sapne me Sher ko Daudte hue Dekhna
शेर को सपने में दौड़ते हुए देखना, आपके स्वास्थ्य को प्रदर्शित करता है. यह बताता है की आप शारीरिक, मानसिक और भावनात्मक रूप से स्वस्थ हैं और खुश हैं.
सपने में शेर को सोते हुए देखना | Sapne me Sher ko Sote hue Dekhna
शेर को सपने में सोते हुए देखना एक शुभ सपना है. यह सपना बताता है की इस समय हम जो भी काम कर रहे हैं, वह पूरा होगा और उसमें हमको सफलता मिलेगी।
सपने में शेर का पीछे पड़ना | Sapne me Sher Piche Padna
इस सपने के दो मतलब निकल रहे हैं, या तो शेर आपके पीछे पड़ा है या आप शेर के पीछे पड़े हैं.
यदि आप सपने में ऐसा सपना देखते हैं, जिसमें शेर आपके पीछे पड़ा है, तो यह सपना दर्शाता है की आपका आर्थिक नुक्सान हो सकता है. लेकिन, अगर आप शेर के पीछे पड़ें हैं, तो यह बताता है की आपको अपनी शक्ति का घमंड है. आपको लगता है की आपको किसी की जरूरत नहीं है.
सपने में शेर की दहाड़ सुनना | Sapne mein Sher ki Dahad Sunna
शेर की दहाड़ को सपने में सुनना एक अशुभ सपना है. यह सपना, आपको आपके जीवन में आने वाले संकट से आगाह करने आया है.
सपने में शेर से लड़ना | Sapne me Sher se Ladna
खुद को सपने में शेर से लड़ते हुए देखना आपकी मानसिक स्थिति को represent करता है. यह बताता है की आप मानसिक रूप से किसी भी स्थिति का सामना करने के लिए तैयार हैं.
सपने में शेर का काटना | Sapne mein Sher ka Kaatna
Real life यानी वास्तविक जीवन में तो शेर किसी को काट ले, तो वह व्यक्ति जीवित नहीं बचता है. अगर, आपने भी सपने में शेर को खुद को काटते हुए देखा है, तो यह सपना बताता है की आपका कोई खास मित्र आपको धोखा दे सकता है.
सपने में शेर को मारना | Sapne me Sher ko Marna
शेर को मारने के दो मतलब हो सकते हैं, यहाँ पर, या तो आपने शेर की पिटाई की है या आपने शेर को जान से मार डाला है.
यदि आपने सपने में शेर की पिटाई की है, तब यह सपना आपके अंदर के डर को प्रदर्शित करता है. लेकिन, अगर आपने शेर को जान से मार डाला है, तब इसका अर्थ यह है की आपका बहुत बड़ा Financial यानी आर्थिक नुक्सान हो सकता है।
सपने में शेर से डरना | Sapne me Sher se Darna
क्योंकि, शरीर से और मानसिक रूप से इतना साहसी और शक्तिशाली होता है, की उसको देख डरना स्वाभाविक है. यदि आपने सपने में खुद को शेर से डरते हुए देखा है, तब इसका अर्थ यह है की कोई व्यक्ति आपके लिए खतरा बन सकता है. ऐसे लोगो से आपको बचने की जरूरत है.
सपने में सफ़ेद शेर देखना | Sapne me Safed Sher Dekhna
सफ़ेद रंग शांति का प्रतीक होता है, और शेर साहस का. अगर आप सपने में सफ़ेद रंग के शेर को देखते हैं , तब इसका अर्थ यह है की आप अपने शत्रुओं को माफ करने के लिये तैयार हैं.
सपने में पीले रंग का शेर देखना | Sapne mein Peele Rang ka Sher Dekhna
पीले रंग के शेर को सपने में देखना बताता है की आप अपनी विकट परिस्थितियों का सामना करने के लिए तैयार हैं. आप उन परिस्थितियों का सामना भी करेंगे और उन पर विजय भी प्राप्त करेंगे।
सपने में शेर को शिकार करते हुए देखना | Sapne me Sher ko Shikar Karte hue Dekhna
शेर को शिकार करते हुए सपने में देखना कहता है की आप इस समय किसी कानूनी मामले में फँस सकते हैं. अगर, आप already किसी legal matter में फँसे हुए हैं, तो आप उस केस को जीत सकते हैं, यानी आपको सफलता मिलेगी।
सपने में घर में शेर देखना | Sapne me Ghar me Sher Dekhna
शेर को माँ दुर्गा की सवारी माना जाता है. यदि आप सपने में अपने खुद के घर में शेर को देखते हैं. तो यह सपना दर्शाता है की आपके ऊपर माँ दुर्गा की कृपा है. आप जो चाहें वह सब प्राप्त कर सकते हैं.
सपने में खुद को शेर की खाल पहने हुए देखना | Sapne me Khud ko Sher ki Khal Pehne hue Dekhna
खुद को शेर की खाल पहने हुए देखना कहता है की आप शेर नहीं हैं. लेकिन, लोगो के सामने आप pretend करते हो की आप शेर हो. इसका अर्थ यह है की खुद को शेर दिखाने के लिए आप लोगो से झूठ बोलते हैं. जिस किसी भी दिन किसी भी व्यक्ति ने आपका झूठ पकड़ लिया, उस दिन लोगो के सामने आपकी बेस्ती हो जानी है.
सपने में शेर को पिंजरे में बंद करना | Sapne me Sher ko Pinjre me Band Karna
शेर को पिंजरे में बंद करना मतलब यह है की किसी भी हाल में शेर अपनी शक्तियों का उपयोग नहीं कर पायेगा। अगर आपने सपने में शेर को पिंजरे में बंद देखा है, तो इसका अर्थ यह है की चीजें यानी परिस्थितियाँ आप पर बहुत बुरी तरह हावी हैं.
सपने में बहुत सारे शेर देखना |Sapne me Bahut Sare Sher Dekhna
एक शेर को ही बलशाली माना जाता है. अगर, आप सपने में बहुत सारे शेरों को देखते हैं, तो यह आपकी mental power यानी मानसिक शक्ति को represent करता है. किसी भी हाल में आप अपने goal को प्राप्त करके रहेंगे।
सपने में शेर का झुण्ड देखना | Sapne me Sher ka Jhund Dekhna
शेर के समूह को देखना आपको यह संकेत देती है की आपको अपनी टीम के साथ सदभाव और अच्छे व्यव्हार के साथ रहना चाहिए। आपको सीखना होगा की टीम में सबको साथ लेकर कैसे चला जाता है.
शेर और हाथी को सपने में एक साथ टहलते हुए देखना | Sher aur Hathi ko Sapne me ek Sath Tehalte hue Dekhna
यह सपना बताता है आपको इस समय धन कमाने के लिए जो भी काम कर रहे हैं, उसमें आपको सफलता मिलेगी। यानी की आपको धन की प्राप्ति होगी।
सपने में शेर और बाघ देखना | Sapne me Sher aur Bagh Dekhna
शेर और बाघ को एक साथ देखना बताता है की आप अपने लक्ष्य को लेकर बहुत focused हैं.
सपने में बब्बर शेर देखना | Sapne me Babbar Sher Dekhna
यह एक अच्छा सपना है. यह सपना बताता है की आने वाले समय में आप अपने शत्रुओं के मन में भय पैदा करने में सफल होंगे।
सपने में शेर की लड़ाई देखना | Sapne mein Sher ki Ladayi Dekhna
यदि आप खुद को सपने में शेर की लड़ाई होते हुए देखते हैं, तो यह समझ लीजिये की दो शक्तिशाली लोगो की लड़ाई में आप पीसने वाले हैं. इसीलिए, जरूरी है की आप सतर्क रहें।
सपने में शेर पालना | Sapne me Sher Paalna
शेर को सपने में पालते हुए देखना बताता है की आपको खतरों से खेलना आ गया है. अब आप जीतने के लिए पूरी तरीके से तैयार हैं.
सपने में मरा हुआ शेर देखना | Sapne mein Mara hua Sher Dekhna
सपने में मरा हुआ शेर देखना बताता है की आपमें लोगो का सामना करने की हिम्मत और नहीं है.
People Also Ask For
Q1: नवरात्री के दिनों में शेर को देखना कैसा होता है? | navratri me sapne me sher dekhna
Ans: यह एक शुभ सपना है. नौ दुर्गों में शेर को देखना कहता है की आप पर माता दुर्गा की असीम कृपा होने वाली है।
Q2: सपने में मंदिर में शेर देखना का क्या अर्थ है?
Ans: यह एक शुभ सपना है. यह सपना बताता है की आपके जीवन से कलह-कलेश खत्म हो जायेगा। और आपके परिवार के सदस्य प्यार से रहेंगे।
Q3: गर्भवती महिला द्वारा सपने में शेर देखने का क्या मतलब है?
Ans: किसी गर्भवती महिला द्वारा सपने में शेर देखना बताता है की आपका होने वाला बच्चा स्वस्थ है।
Q4: सपने में शेर को रोते हुए देखना कैसा होता है?
Ans: शेर को सपने में रोते हुए देखना कहता है की आपको हर काम में सफलता मिलेगी।
Q5: सपने में शेर को जंगल में घुमते हुए देखना का क्या अर्थ है?
Ans: शेर को जंगल में घुमते हुए देखना बताता है की उसको किसी का भी डर नहीं है।
Q6: सपने में शेर को रास्ता काटते हुए देखना का क्या मतलब है?
Ans: शेर को रास्ता काटते हुए सपने में देखना बताता है की आपके दुश्मन आपके खिलाफ षङयन्त्र कर रहे हैं. थोड़ा संभल कर रहिये।
Q7: सपने में भेड़ के बच्चे और शेर को एक स्थान पर सोये हुए देखने का क्या अर्थ है?
Ans: यह एक शुभ सपना है. यह सपना बताता है की आपके अंदर लोगो को लेकर जो द्वेष और ईर्ष्या या उनकी सफलता को देख कर जो जलन का भाव आता है. वह जल्द ही खत्म हो जायेगा।
Q8: सपने में शेरनी देखना कैसा होता है?
Ans: शेरनी को सपने में देखना बताता है की आपका सम्बन्ध किसी जल्द ही किसी लड़की से बनेगा। यह जरूरी नहीं है की वह प्रेम सम्बन्ध हो. वह relation दोस्ती का भी हो सकता है।
Q9: सपने में शेर से खेलना का क्या मतलब है? | sapne me sher ke sath khelna
Ans: शेर से खुद को खेलते हुए देखना का अर्थ यह है की आप जिंदगी के हर challenge यानी चुनोती को face करने के लिए तैयार हैं।
Q10: सपने में शेर का आपको पंजा मरना का क्या अर्थ है?
Ans: यह सपना बताता है की आपके साथ आने वाले समय में कोई छोटी से दुर्घटना घट सकती है।
Q11: सपने में बार-बार शेर देखना का क्या meaning है? | sapne me bar bar sher dekhna
Ans: सपने में बार-बार शेर देखना कहता है की आपको अपनी लाइफ में daring यानी साहस को लेकर आना चाहिये। क्योंकि, आपका डरपोक nature आपकी growth को रोक रहा है.
आशा है की इस आर्टिकल में आपको सपने में शेर देखना (Sapne me sher Dekhna) से जुड़े सभी प्रश्नों के उत्तर मिले होंगे। यदि आपका कोई अन्य प्रश्न हो, तो आप हमें कमेंट बॉक्स में लिख सकते हैं. हम आपके प्रश्नो का उत्तर देने की कोशिश करेंगे।
Sapne mein Sher Dekhna | sapne me sher dekhna ka matlab | sapne me lion dekhna | sapne mein sher ka dekhna | lion in dream meaning in hindi | sher dekhna sapne me | sapne me sher dekhna ka matlab | sapne mein sher ko dekhna | sapne me sher ko dekhna | sapne mein sher dekhna kya hota hai | sapne mein sher dekhne ka matlab | sapne mein lion dekhna