Vastu Shastra:Jhadu Kis Din Kharidna Chahie?

भारतीय संस्कृति में, यह मान्यता है कि विशेष दिनों पर विशिष्ट गतिविधियों का करना शुभ होता है, जैसे कि घर के लिए नया सामान खरीदना। यह मान्यता हिंदू ज्योतिष और चंद्र निर्णय के अनुसार होती है, जो विभिन्न घटनाओं के समयबद्धता को निर्धारित करता है।

हमारे हिन्दू संस्कृति में झाड़ू को माँ लक्ष्मी का दर्जा दिया गया है. शायद, उसकी वजह यह है की जहाँ साफ-सफाई रहती है, और जिस घर का वातावरण शांत रहता है, वहां पर माता लक्ष्मी का आगमन होता है.

एक विशेष दिन पर झाड़ू खरीदने की महत्ता अक्सर उस दिन की शुभता से जुड़ी होती है, जो तारों और ग्रहों के एकीकरण के आधार पर निर्धारित होता है। कुछ लोग मानते हैं कि शुभ दिन पर झाड़ू खरीदने से घर में अच्छी किस्मत और समृद्धि आती है।

Also Read: Sapne me Jhadu Lagate Dekhna Kaisa Hota Hai?

हालांकि, इस मान्यता का वैज्ञानिक सिद्धांत पर आधार नहीं है। लेकिन, ज्योतिष और वास्तु-शास्त्र के अनुसार, झाड़ू खरीदने से लेकर झाड़ू को खरीदना और फेंकना भी आपके जीवन में आने वाली समृद्धि को निर्धारित करता है.

Jhadu kis din Kharidna Chahie और किस दिन नहीं खरीदना नहीं चाहिये। आज यहाँ इस आर्टिकल में हम इसी विषय पर बात करेंगे।


Table of Contents


झाड़ू किस दिन खरीदना चाहिए? | Jhadu kis din Kharidna Chahie?

इस से पहले की मैं आपको यह बताऊँ की झाड़ू किस दिन खरीदना चाहिये, उस से पहले हम जान लेते हैं, की झाड़ू किस दिन नहीं खरीदना चाहिये।

Jhadu Kis Din Kharidna Chahie?

[1] क्या सोमवार को झाड़ू खरीदना चाहिये?

क्योंकि, सोमवार का वार भगवान शिव को समर्पित माना जाता है. ऐसे में अगर आप झाड़ू खरीदते हैं, तो माता लक्ष्मी रुष्ट यानी नाराज हो सकती हैं. क्योंकि, माता लक्ष्मी, माँ पार्वती का ही रूप मानी जाती है, और माता पार्वती भगवान शिव की अर्धागनी यानी पत्नी हैं. इसीलिए, सोमवार को झाड़ू नहीं खरीदनी चाहिये।

[2] क्या, रविवार के दिन झाड़ू खरीदनी चाहिए?

जैसा की हम सब जानते हैं की रविवार का दिन सूर्य देव को समर्पित हैं. इस दिन सूर्य देव की पूजा करने से घर में सुख और समृद्धि आती है. यदि आप इस दिन पर झाड़ू खरीदते हैं, तब आपको आर्थिक नुक्सान भी हो सकता है.

[3] क्या, मंगलवार के दिन झाड़ू खरीदना चाहिये?

हाँ, आप मंगलवार के दिन झाड़ू खरीद सकते हो. इस दिन झाड़ू खरीदने जीवन में सुख-समृद्धि आती है. अब मैं आपको बताती हूँ की क्यों, इस दिन झाड़ू खरीदना शुभ होता है. दरअसल, यह दिन भगवान हनुमान जी से जुड़ा है, जो की बल, बुद्धि और विद्या के दाता माना जाते हैं. यह दिन किसी भी रूप में माता लक्ष्मी से जुड़ा हुआ नहीं है. इसीलिए, इस दिन झाड़ू खरीदना अच्छा यानी शुभ माना जाता है.

[4] क्या, बुधवार के दिन झाड़ू खरीदना चाहिए?

नहीं, दोस्तों, इस दिन झाड़ू नहीं खरीदना चाहिये। यह दिन भगवान् गणेश से जुड़ा हुआ है, और भगवान् गणेश की माता लक्ष्मी माँ है. यदि आप इस दिन झाड़ू खरीदते हैं, हो सकता है की आपका आर्थिक नुक्सान हो.

[5] क्या, गुरुवार के दिन झाड़ू खरीदनी चाहिये?

हम सब गुरुवार के दिन भगवान् विष्णु की पूजा करते हैं. क्योंकि, यह दिन भगवान् विष्णु से जुड़ा हुआ है. यदि आप इस दिन झाड़ू खरीदते हैं, तो आपका धन का नुक्सान हो सकता है. क्योंकि, माता लक्ष्मी भगवान् विष्णु की पत्नी हैं.

[6] क्या, शुक्रवार को झाड़ू खरीदनी चाहिये?

हाँ, इस दिन झाड़ू खरीदना बहुत अच्छा होता है. क्योंकि, यह दिन माता लक्ष्मी से जुड़ा है. यदि आप इस दिन झाड़ू खरीदते हैं, तो आपके जीवन में धन की वर्षा हो सकती है.

    Jhadu Kis Din Kharidna Chahie

[7] क्या, शनिवार को झाड़ू खरीदनी चाहिए?

देखिये, दोस्तों शनिवार का दिन घर से जितनी गन्दगी निकल सकती हो, निकालनी चाहिये। लेकिन, कभी भी झाड़ू को घर से बाहर इस दिन नहीं फेंकना चाहिये, और न ही झाड़ू को इस दिन खरीद कर घर लेकर आना चाहिये।

झाड़ू को मंगलवार, शुक्रवार, अमावस्या और कृष्ण पक्ष में खरीदना जीवन में धन लेकर आता है. लेकिन, शुक्ल पक्ष में झाड़ू को खरीदना जीवन में दरिद्रता लेकर आता है. क्योंकि शुक्ल पक्ष के दिन अच्छे दिन माने जाते हैं.

क्या, धनतेरस के दिन झाड़ू खरीदना चाहिये? | Kya Dhanteras ke Din Jhadu Kharidna Chahiye?

धनतेरस, इसके नाम से ही स्पष्ट है की, इस दिन झाड़ू खरीदना धन को 13 गुना कर देता है. तो अगर, आप इस दिन झाड़ू खरीदते हैं, तो जोड़े में खरीदें यानी हमेशा 2 खरीदें। इस दिन झाड़ू को खरीदने से धन 13 गुना होता है.

होलिका दहन के दौरान, झाड़ू को न खरीदें और न ही उसको बाहर निकालें। यदि आप ऐसा करते हैं, तो आपके जीवन में समृद्धि बनी रहेगी।

झाड़ू कब फेंकना चाहिये? | Jhadu Kab Fekna Chahiye?

वास्तु शास्त्र के अनुसार, झाड़ू को सोमवार और बुधवार को घर के बाहर फेंक सकते हैं. लेकिन, झाड़ू को शाम के समय घर के बाहर नहीं फेंकना चाहिये। बल्कि, सूरज निकलने से पहले झाड़ू को फेंक देना चाहिये। ऐसा करने से घर में खुशहाली आती है.

झाड़ू कहाँ रखनी चाहिए? | Jhadu Kaha Rakhni Chahiye?

  1. झाड़ू को कभी भी बाथरूम या टॉयलेट के नजदीक नहीं रखना चाहिए। वहाँ प्रवेश करने वाली ऊर्जा विषम यानी खराब होती है और झाड़ू से नकारात्मक ऊर्जा उत्पन्न होती है।
  2. झाड़ू को रसोई या खाने की जगह के नजदीक भी नहीं रखना चाहिए। वहाँ प्रवेश करने वाली ऊर्जा भोजन को प्रभावित कर सकती है और इससे भोजन में विषमता आ सकती है।
  3. झाड़ू को हमेशा पूर्व दिशा यानी जहाँ से सूरज उगता है, उस दिशा की तरफ रखना चाहिये, इस से घर में सकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है.
  4. झाड़ू को कभी भी घर के कोने में नहीं रखना चाहिए, क्योंकि घर के कोनों में सकारात्मक ऊर्जा का पायी जाती है. इसलिए, झाड़ू को हमेशा एक ऐसी जगह पर रखें जहां सकारात्मक ऊर्जा का संचार अच्छे से हो सकता हो.
  5. झाड़ू को बिस्तर या सोफे या कुर्सी के नीचे नहीं रखनी चाहिये, क्योंकि यह माँ लक्ष्मी का स्वरूप माना जाता है.

झाड़ू खड़ा रखने से क्या होता है? | Jhadu Khada Rakhne se Kya Hota Hai?

अब तक हमने बात करी की झाड़ू को किस direction यानी दिशा में रखना चाहिए, कब खरीदना चाहिये, कब फेंकना चाहिये। अब एक प्रश्न का उत्तर हम आपको और देंगे की झाड़ू को खड़ा रखने से क्या होता है?

Jhadu Kis Din Kharidna Chahie?

वास्तु शास्त्र के अनुसार, झाड़ू को खड़ा रखने से घर में negative energy यानी नकारात्मक ऊर्जा का प्रभाव बढ़ता है, और सकरात्मक ऊर्जा का प्रभाव कम होता है. घर में आर्थिक नुक्सान होने की सम्भावना बढ़ती है, और कलह-कलेश भी बढ़ता है.

झाड़ू का वास्तु | Jhadu ka Vastu

  1. झाड़ू को कभी लांघना नहीं चाहिये। क्योंकि, झाड़ू को लक्ष्मी का रूप माना जाता है.
  2. झाड़ू को कभी भी कूड़े में न फेकें, बल्कि कहीं पर गाड़ दें.
  3. झाड़ू को घर में ऐसी जगह पर रखें, जो किसी बाहर से आने वाले व्यक्ति को न दिखे।
  4. झाड़ू को कभी भी आग में न जलाएं। झाड़ू को आग में जलाना मतलब लक्ष्मी को जलाना है.
  5. घर की झाड़ू और मंदिर की झाड़ू अलग-अलग रखें।
  6. झाड़ू को रसोई, टॉयलेट और बाथरूम के पास न रखें।
  7. झाड़ू को पूर्व दिशा की तरफ रखें।
  8. झाड़ू का उपयोग कभी किसी व्यक्ति या जानवर को मारने या भगाने के लिए न करें।
  9. झाड़ू को हमेशा pair यानी जोड़े में खरीदना चाहिये।
  10. झाड़ू को कभी भी पैर नहीं मारना चाहिये।

घर में किस समय झाड़ू नहीं लगाना चाहिये?

  1. शाम के समय घर में झाड़ू नहीं लगाना चाहिये।
  2. घर के किसी व्यक्ति के बाहर चले जाने के तुरंत बाद झाड़ू नहीं लगाना चाहिये।
  3. घर में पूजा-पाठ के बीच में, या पूजा-पाठ खत्म हो जाने के बाद झाड़ू नहीं लगाना चाहिये।

Frequently Asked Questions

Q1. Jhadu kis din kharidna shubh hota hai?

Ans: झाड़ू को मंगलवार और शुक्रवार को खरीदना चाहिए।

Q2. Deepavali par jhadu kab kharide?

Ans: दीपवाली पर झाड़ू धनतेरस वाले दिन ख़रीदे।

Q3: Kya Guruwar ko jhadu kharidna chahiye?

Ans: नहीं, गुरुवार को झाड़ू नहीं खरीदना चाहिये।

Q4: Kya Shanivar ko Jhadu Kharidna chahiye?

Ans: नहीं, शनिवार को भी झाड़ू खरीदना अपशगुन माना जाता है.

Q5: Jhadu kis disha me rakhna chaiye?

Ans: झाड़ू को पूर्व दिशा की तरफ रखनी चाहिए।

आशा करती हूँ की इस आर्टिकल में आपको झाड़ू से जुडी साड़ी जानकारी मिली होगी। यदि आपका कोई अन्य प्रश्न है तो आप हमें कमेंट बॉक्स में पूछ सकते हैं.

Hello Friends, Myself Glory. I have done bachelor's in Technology. I am very passionate about Reading and Writing. So, I choose this platform. I love Technology and Entertainment. So, Whatever I learn, I share with my precious audience. I hope, it may help you and you learn a lot of things.

Leave a Comment