नीम एक ऐसा पेड़ है, जिसकी जड़, पत्तियां, तना, फल सब में औषधि गुण पाएं जाते हैं. नीम के तने को दातुन के लिए इस्तेमाल किया जाता है. यदि आपके शरीर में फोड़े-फुंसी बार-बार होती है, तो नीम के फल (जिसे निम्बोली भी कहते हैं.) का सेवन कर सकते हैं। बरसातों में कई बार हमारे शरीर पर फंगस का attack होता है, तो आप नीम के पत्तों का प्रयोग कर सकती हैं. नीम इकलौता एक ऐसा पेड़ है जो हर समय हमे ऑक्सीजन देता है.तो यदि इतने गुणकारी पेड़ को सपने में देखते हैं तो वह किसी भी प्रकार से हमारे लिए अशुभ संकेत तो नहीं हो सकता।
चलिए जानते हैं की Sapne me neem ka ped dekhna का क्या मतलब होता है,
Table of Contents
सपने में नीम का पेड़ देखना (Sapne Me Neem Ka Ped Dekhna)
हम सभी जानते हैं की नीम में औषधीय गुण होते हैं. जो हमारे शरीर की किसी भी बीमारी को दूर कर सकते हैं. यदि आप नीम के पेड़ को सपने में देखते हैं तो इसका अर्थ यह है की आपकी शारीरिक या मानसिक बीमारी दूर होने वाली है. तो यह एक अच्छा संकेत है.
Also Read: सपने में झाड़ू लगाते हुए देखना (Sapne Mein Jhadu Lagate Dekhna) का क्या अर्थ है?
सपने में नीम की पत्तियां तोडना
यदि आप सपने में खुद को नीम की पत्तियां तोड़ते हुए देखते हैं तो इसका मतलब है की आप शारीरिक और मानसिक रूप से स्वस्थ हैं. और आने वाले समय में किसी भी प्रकार की बीमारी का अंदेशा नहीं है.
Also Read: सपने में अदरक देखना कैसा होता है?
सपने में नीम की पत्तियों को झड़ते देखना
सपने में नीम की पत्तियों को यदि आप झड़ते हुए देखते हो तो इसका मतलब यह है की आपके शरीर में मौजूद बीमारी खुद ठीक हो जाएगी। उस बीमारी के लिए आपको किसी डॉक्टर जरूरत नहीं पड़ेगी।
Also Read: Sapne Me Imli Dekhna शुभ होता है?
सपने में नीम का पेड़ लगाना (Sapne me Neem Ka Ped Lagana)
यदि आप सपने में नीम का पेड़ लगाते हुए खुद को देखते हैं तो इसका मतलब है की आपके द्वारा आपके किसी करीबी की परेशानियाँ दूर होने वाली है, चाहे वह परेशानियां स्वास्थ्य से जुडी हों या धन से.और उनके जीवन में बहुत सारी खुशियाँ आने वाली हैं.
सपने में नीम का पेड़ काटना (Sapne me Neem Ka Ped Katana)
सपने में नीम के पेड़ को काटते हुए देखना बहुत बुरा माना जाता है. इसका अर्थ यह है की भविष्य में आपको धन की हानि होने वाली है. तो इस सपने को देखने के बाद आप अपने धन का निवेश सोच समझ कर करें। लेकिन, वहीँ दूसरी ओर आप सपने में यदि आप बहुत सारे नीम के पेड़ को देखते हैं तो इसका मतलब है की आपको धन की प्राप्ति होने वाली है.
सपने में नीम की दातुन करना (Sapne me Neem ki Datun Karna)
यदि आप खुद को सपने में नीम की दातुन करते हुए देखते हैं तो इसका मतलब है की आपको मानसिक परेशानियों से छुटकारा मिलने वाला है. लेकिन, वही दूसरी तरफ यदि आप अपने किसी सगे-सम्बन्धी को या मित्र को सपने में दातुन करते हुए देखते हैं तो उनको मानसिक परेशानियों से आजादी मिलने वाली है.
सपने में नीम के पेड़ का खुद उगना
यदि आप जमीन से नीम के पेड़ को उगते हुए देखते हैं तो इसका मतलब है की आपके जीवन में खुशियां आने वाली हैं.
आशा है की यह आर्टिकल पढ़ कर आपको पता चल गया होगा की ख्वाब में नीम का पेड़ देखना (sapne mein neem ka ped dekhna) कैसा होता है. अगर आपको यह आर्टिकल अच्छा लगा हो तो Twitter, Facebook और Instagram पर शेयर करें।