सपने में झाड़ू लगाते हुए देखना (Sapne Mein Jhadu Lagate Dekhna) का क्या अर्थ है?

कल मैंने एक सपना देखा। सुबह उठी तो मुझे वो सपना याद था, समझ नहीं आ रहा था की सपना देखने का क्या मतलब है? पता है क्या देखा मैंने? कल रात मैंने सपने में खुद को झाड़ू लगाते देखा। बड़ी अजीब सी बात लगी मुझे। पर हैरानी, मुझे इस बात की है, कुछ दिन बाद मैंने अपने जीवन में कुछ बदलाव महसूस किये। इन बदलावों के बारें में हम जरूर जानेंगे। लेकिन, उस से पहले हम जान लेते हैं की हमारी हिन्दू संस्कृति में झाड़ू का क्या महत्व है?

दीपावली के दिनों में हमने धनतेरस के समय लोगों को झाड़ू खरीदते हुए देखा होगा। वास्तव में, झाड़ू को माता लक्ष्मी का रूप माना गया है. जो की धन की देवी है. अक्सर, हमने अपने बड़े-बूढ़ों को झाड़ू पर पैर लगने पर या उसको लांघने पर टोकते हुए सुना होगा. और फिर हमे कहा जाता है की हम झाड़ू से माफ़ी मांगे। उसकी वजह यही है की हम झाड़ू को लक्ष्मी का रूप मानते हैं.

Also Read: Sapne me Pocha Lagana Kaisa Hota Hai?

शाम को तो घर में झाड़ू लगाना अपशगुन माना जाता है, क्योंकि हमारी हिन्दू संस्कृति में ऐसी मान्यता है की यदि आप शाम को झाड़ू लगाते हैं तो लक्ष्मी घर से बाहर चली जाती है.

वास्तु शास्त्र: झाड़ू किस दिन खरीदना होता है, अशुभ ?

Table of Contents

क्या होता है, यदि आप सपने में किसी और को झाड़ू लगते देखें? | Sapne Me Dusre ko Jhadu Lagate Dekhna

यदि आप सपने में किसी व्यक्ति (मित्र, सगा-सम्बन्धी) को झाड़ू लगाते हुए देखते हैं, तो इसका मतलब यह है की आपके जीवन में धन की वर्षा होने वाली है.

Also Read: सपने में खुद की शादी होते हुए देखना कैसा होता है? 

Sapne Mein Jhadu Lagate Dekhna

क्या होता है, यदि आप सपने में खुद को झाड़ू लगाते हुए देखते हैं?

यदि आप सपने में खुद को झाड़ू लगाते हुए देखते (Sapne Me Jhadu Lagana) हैं तो यह एक अच्छा संकेत नहीं है. आपके जीवन में कुछ नुकसान होने वाला है. सावधान हो जाइये, यदि आप रुपए-पैसे का कहीं निवेश करने वाले हैं या किसी को उधार देने वाले हैं तो कुछ वक़्त के लिए रुक जाइये।

Also Read: सपने में नीम का पेड़ देखना का क्या मतलब है? (Sapne Me Neem Ka Ped Dekhna)

सपने में खुद को झाड़ू खरीदते हुए देखना | Sapne Mein Jhadu Kharidne Ka Matlab

यदि आप सपने में खुद को झाड़ू खरीदते हुए देखते हैं तो समझ जाइये माँ लक्ष्मी खुद आपके जीवन में आने वाली हैं. अगर, कहीं आपने नौकरी के लिए apply किया या आप किसी इंटरव्यू के रिजल्ट का इंतज़ार कर रहे हैं तो बेफिक्र हो जाइये क्योंकि अब करियर सम्बन्धी सभी परेशानियां दूर होने वाली हैं.

सपने में मंदिर में झाड़ू लगाते देखना |Sapne Mein Mandir Mein Jhadu Lagate Dekhna

यदि आप सपने में खुद को मंदिर में झाड़ू लगाते हुए देख रहीं हैं, तो इसका मतलब है की आपके जीवन से धन सम्बन्धी परेशानियाँ दूर होने वाली हैं. लेकिन वहीँ दूसरी ओर यदि आप सपने में किसी और व्यक्ति को मंदिर में झाड़ू लगाते हुए देख रहीं हैं तो इसका अर्थ है की उस व्यक्ति के जीवन में खुशियाँ आने वाली हैं.

सपने में झाड़ू से सफाई करना कैसा होता है? | Sapne Me Jhadu Se Safai Karna Kaisa Hota Hai?

यदि आप खुद को सपने में झाड़ू से आँगन या छत धोते हुए देखते हैं, या सड़क पर झाड़ू से सफाई कर रहे हों या झाड़ू से नाली साफ कर रहे हो, तो यह एक शुभ संकेत हैं. इसका मतलब यह है की आपके जीवन से नकारत्मकता खत्म होने वाली है, और आपके जीवन में सकारात्मकता आने वाली है. आप रोज सुबह उठ कर खुद के लिए बोलें की आप जो कुछ भी चाहते हैं, वे सब आपको मिल रहा है.

सपने में दरवाज़े के पीछे झाड़ू देखना कैसा होता है? | Sapne Me Darwaze ke Piche Jhadu Dekhna Kaisa Hota Hai?

सपने में दरवाजे के पीछे झाड़ू देखना एक अच्छा सपना नहीं है. क्योंकि, झाड़ू को लक्ष्मी का रूप माना जाता है, इसीलिए, अगर आप दरवाज़े के पीछे झाड़ू देखते हैं, तो अर्थ यह है की माता लक्ष्मी आप से छुपी हुई है. उनको पाने के लिए आने वाले जीवन में आपको काफी स्ट्रगल और मेहनत करनी पड़ेगी।

सपने में टूटी हुई झाड़ू देखने का अर्थ क्या है? | Sapne Me Tooti Hui Jhadu Dekhne ka Kya Arth Hota Hai?

टूटी हुई झाड़ू को सपने में देखना अच्छा शगुन नहीं माना जाता है. ऐसा सपने में देखने का अर्थ यह है की आपका कोई करीबी मित्र आपको आने वाले समय में धोखा दे सकता है. कृपया, सावधानी बरतें। अपने निजी रहस्य किसी को भी शेयर न करें।

लेकिन, अगर आप सपने में टूटी हुई झाड़ू से खुद को झाड़ू लगते हुए देखते हैं, तब इसका मतलब सिर्फ यह है की आपकी आर्थिक स्थिति आने वाले समय में खराब हो सकती है.

सपने में जमीन पर झाड़ू देखने का क्या मतलब है? | Sapne Me Jameen par Jhadu Dekhna

जमीन पर राखी हुई झाड़ू को सपने में देखने का अर्थ अच्छा नहीं होता है. ऐसा सपना देखने का मतलब यह है की आने वाले समय में आपको जीवन में असफलता मिलेगी।

सपने में खुद को दोस्त के घर झाड़ू लगाना | Sapne Me Khud ko Dost ke Ghar Jhadu Lagana

सपने में खुद के द्वारा किसी दोस्त के घर में झाड़ू लगाते हुए देखने का मतलब यह है की भविष्य में आप पर जो भी विप्पति यानी परेशानी आने वाली है, उस से वह आपको निकालेगा।

सपने में नया झाड़ू लगाना | Sapne me Naya Jhadu Lagana

सपने में खुद को नए झाड़ू से झाड़ू लगाते देखने का मतलब यह है की आपकी आर्थिक स्थिति सुधरने वाली है. लेकिन, अगर आप किसी अन्य व्यक्ति को सपने में नया झाड़ू लगाते हुए देखते हैं, तब इसका मतलब यह है की आपकी वजह से उस व्यक्ति की आर्थिक स्थिति सुधरेगी।

सपने में सार्वजनिक जगह पर झाड़ू लगाते हुए देखना कैसा होता है? | Sapne me Saarvjanik Jagah par Jhadu Lagate Hue Dekhna

क्या, आप समझते हैं की सार्वजनिक जगह कौन-सी होती है? सार्वजनिक जगह, वे जगह होती हैं, जहाँ पर कोई भी व्यक्ति आसानी से आजा सकता है, जैसे-बाजार, माल, और सड़क. अगर, आप खुद को ऐसी जगह पर झाड़ू लगते हुए देखते हैं, तब इसका मतलब यह है की आपको आने वाले समय में आर्थिक परेशनियों से गुजरना पड़ना सकता है.

सपने में अपने कमरे में झाड़ू लगाना | Sapne Me Apne Kamre Me Jhadu Lagana

सपने में अपने कमरे में झाड़ू लगाते हुए देखने का अर्थ यह है की आपको लोगो के विचार खास पसंद नहीं आते हैं. आपके लिये जरूरी है की आप अपने विचारों को बदलें। यदि आप अपना विचार बदलेंगे, तो आप थोड़ा सा अच्छा महसूस करेंगे।

Kisi ko Sapne Me Jhadu Se Marna Kaisa Hai?

सपने में या वास्तविकता, दोनों में ही किसी को झाड़ू से मारना अच्छा नहीं होता है. ऐसा कहा जाता है की इस से धन की हानि होती है, और जीवन में नकारात्मकता बढ़ती है.

सपने में खुद के हाथ में झाड़ू लिए खड़े देखना | Sapne Me Khud ke Hath mein Jhadu Liye Khade Dekhna

यह सपना देखने का मतलब यह है की आने वाले समय में आपके जीवन में धन की बरसात होगी। लेकिन, उस से पहले आपको लोगो की मदद भी करनी होगी।

सपने में गन्दी जगह को झाड़ू से साफ करना | Sapne Me Gandi Jagah Jhadu se Saaf Karna

ऐसा सपना देखने का अर्थ यह है की आपके जीवन से नकारात्मकता दूर होने वाली है.

सपने में झाड़ू बेचना कैसा होता है?

इस सपने का मतलब यह है की यदि आप आप व्यापार करते हैं, तब आपको profit यानी लाभ पाने के लिये बहुत ज्यादा मेहनत करनी पड़ेगी।

सपने में झाड़ू खोने का क्या अर्थ है?

इस सपने का मतलब यह है की आने वाले समय में आपको हर काम में विफलता मिलेगी।

सपने में झाड़ू से मकड़ी के जाले साफ करना का क्या मतलब है?

यह सपना दर्शाता है की आपके जीवन में जो भी इस वक्त दुःख-दर्द और परेशानियाँ चल रही हैं, वह अब खत्म होंने वाली हैं. आपके जीवन में अब खुशियाँ ही खुशियाँ आने वाली हैं.

सपने में झाड़ू को जलते हुए देखने का क्या मतलब है?

यह सपना बताता है की आपके जीवन में आर्थिक तंगी आने वाली है.

सपने में झाड़ू को टूटते हुए देखने का क्या अर्थ है?

यह सपना बताता है की आने वाले समय में आपको बहुत ज्यादा दिमागी टेंशन मिलने वाली है. इन चीजों से बचने के लिए जरूरी है की आप किसी यात्रा पर निकल जाएं।

सपने में घर के किसी कोने में झाड़ू को देखना कैसा होता है?

घर किसी कोने में झाड़ू देखने का अर्थ यह है की आने वाले समय में आपकी अपने सगे-सम्बन्धियों से लड़ाई होने वाली है. इसीलिए, जरूरी है की आप अपनी नकरात्मकता से खुद को बचाएँ।

सपने में झाड़ू खाना कैसा होता है?

खुद को झाड़ू कहते हुए देखने का अर्थ यह है की आपके जीवन में धन की कमी होने वाली है. किसी भी व्यक्ति को धन देने से बचें।

सपने में झाड़ू-पोछा लगाना

यह सपना दर्शाता है की आने वाले समय में आपके जीवन में स्थान परिवर्तन होने वाला है.

सपने में झाड़ू फेंकते हुए देखने का क्या अर्थ है?

इस सपने को देखने का अर्थ है की आने वाले समय में आपके और आपके सगे-सम्बन्धियों के बीच कलह-कलेश बढ़ेगा।

Sapne Mein Jhadu Lagate Dekhna

सपने में झाड़ू को बनाते हुए देखना।

यदि सपने में खुद को झाड़ू बनाते हुए देखते हैं, तब इसका अर्थ यह है की आज आपने अपनी सफलता प्राप्त करने के लिए जितनी मेहनत की है, उसका आपको जल्द ही फल मिलने वाला है.

बहुत सारी झाड़ुओं को सपने में साथ में देखना का क्या अर्थ है?

इस सपने का अर्थ यह है की आपको सफलता प्राप्त करने के लिए ज्यादा मेहनत नहीं करनी पड़ेगी।

सपने में सिंक वाली झाड़ू देखना कैसा होता है?

इस से पहले मैं आपको सपने का अर्थ समझाऊँ। जरूरी है की आपको पता हो की सिंक वाली झाड़ू कौन सी होती है. सिंक वाली झाड़ू मतलब तिनके वाली झाड़ू। अगर, सपने में ऐसी झाड़ू देखते हो, तो जरूरी है की आप अपने स्वास्थ्य का ध्यान रखो. क्योंकि, लापरवाही के कारण आपको कई बिमारियों का सामना करना पड़ सकता है.

सपने में झाड़ू पर सवार होकर उड़ते देखने का क्या अर्थ है?

यह एक बहुत अच्छा सपना है. इस सपने को देखने का अर्थ यह है की आप बहुत अच्छे इंसान हैं, जो लोगो की मदद करता है. आने वाले समय में लोग आपकी मदद करेंगे।

सपने में झाड़ू को मिलना कैसा होता है?

यह एक शुभ सपना है. ऐसा सपना देखने का अर्थ यह है की आपके आने वाले समय में आपके जीवन में माता लक्ष्मी की कृपा होने वाली है.

लेकिन अगर, आपको सपने में किसी अन्य व्यक्ति के द्वारा झाड़ू मिलता है. तब इसका अर्थ यह है की आपके जीवन में उस व्यक्ति की मदद से धन की वर्षा होगी।

सपने में गन्दी झाड़ू देखने का क्या अर्थ है?

गन्दी झाड़ू देखने का अर्थ यह है की आजकल आप अपना समय फालतू चीज़ों में waste कर रहे हैं. जरूरी है की आप अपने लक्ष्य की ओर फोकस करें।

इस आर्टिकल को खत्म करने से पहले मैं आप सब से एक बात कहना चाहूंगी की झाड़ू को मंगलवार और रविवार को ही खरीदें। इस दिन झाड़ू खरीदना लक्ष्मी को घर में एक अच्छा आगमन देता है.

सपने में सफ़ेद रंग की झाड़ू देखना | Sapne me Safed Rang ki Jhadu Dekhna

सफेद रंग की झाड़ू को सपने में देखने का अर्थ यह है की आने वाले समय में आप अध्यात्म से जुड़ेंगे और अपने जीवन को अच्छी विचारधारा से जोड़ेंगे।

Sapne me Pili Rang ki Jhadu Dekhne ka Matlab | सपने में पिली रंग की झाड़ू देखने का मतलब

इस सपने को देखने का अर्थ है की कोई करीबी रिशेत्दार, दोस्त आपको आने वाले समय में नुक्सान पहुँचा सकता है. इसीलिए किसी भी प्रकार के झगडे, कलह और कलेश से बचें।

Sapne me Hare Rang ki Jhadu Dekhna | सपने में हरे रंग की झाड़ू देखना

हरा रंग विजय और खुशहाली का प्रतीक माना जाता है. यदि आप किसान हैं, और हरे रंग की झाड़ू देखते हैं, तब यह सपना बताता है की आने वाले समय में आपकी खेती बहुत अच्छी होगी।

Sapne Mein Jhadu Lagate Dekhna

Sapne mein Lal Rang ki Jhadu Dekhne ka Arth | सपने में लाल रंग की झाड़ू देखने का अर्थ

लाल रंग क्रोध और अहंकार का प्रतीक माना जाता है. यदि आप ऐसा सपना देखते हैं, तब इसका अर्थ यह है की आप क्रोध और गुस्से में आकर कई ऐसे फैसले लेने वाले हैं, जो आपका नुक्सान कर सकते हैं. यह सपना एक संकेत है, जिसके चलते आप अपने गुस्से को काबू में करन चाहिए.

यदि आपको यह आर्टिकल पसंद आया तो अपने मित्रों के साथ शेयर करें। और यदि आपका कोई प्रश्न है तो कमेंट बॉक्स में लिखें या आप हमे email भी कर सकते हैं.

अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न (Frequently Asked Questions)

Q1. सपने में नये झाड़ू का घर में आने का क्या अर्थ है?

Ans. ऐसा सपना देखने का मतलब यह है की आने वाले समय में आपके जीवन में धन की वर्षा होने वाली है.

Q2. सपने में कोई आपके घर के दरवाजे पर झाड़ू रख कर चला जाये तो इसका क्या मतलब है?

Ans. यदि कोई व्यक्ति सपने में आपके घर के दरवाज़े पर झाड़ू रख कर चला जाये, तो इसका मतलब यह है की वह व्यक्ति आपको सफलता प्राप्त करने में मदद करेगा।

Q3. सपने में कई प्रकार की झाड़ू देखने का क्या अर्थ है?

Ans. आजकल मार्किट में कई प्रकार की झाड़ू मिलती हैं,
अगर आप सपने में प्लास्टिक की झाड़ू देखते हैं, तब इसका अर्थ यह है की पैसा आपके हाथ से जाने वाला है.
नारियल या बांस की झाड़ू देखने का मतलब यह है की आप किसी भी व्यक्ति के साथ कहीं भी आसानी से एडजस्ट हो सकते हैं.
तिनके वाली झाड़ू देखने का अर्थ यह है की आपको अपने स्वाभाव को बदलने की जरूरत है.
फूल झाड़ू या घास की झाड़ू देखने का अर्थ यह है की आपके आने वाले समय में धन की वर्षा होने वाली है.

Q4. सपने में लम्बी झाड़ू देखना कैसा होता है?

Ans. यदि आप सपने में लम्बी झाड़ू देखते हैं, तब chances हैं की आने वाले समय में आपका व्याप्पर खूब फलेगा।

Q5. सपने में छोटी झाड़ू देखने का क्या मतलब है?

Ans. यह सपना दर्शाता है की आपकी सोच बहुत संकुचित है. जरूरी है की आप अपनी सोच को अच्छी करें, और उसे सिमित न करें।

Q6. Sapne me naya Jhadu Dekhna Kaisa Hota Hai?

Ans. अगर, आप सपने में नया झाड़ू देखते हैं, तब इसका अर्थ यह है की आने वाले समय में आपो कहीं से पैसा प्राप्त होगा।

Q7. सपने में पुराना झाड़ू देखना का क्या मतलब है?

Ans. पुराने झाड़ू को सपने में देखने का अर्थ यह है की आपके जीवन से सभी परेशानियों का अंत होने वाला है.

Also Read:

Hello Friends, Myself Glory. I have done bachelor's in Technology. I am very passionate about Reading and Writing. So, I choose this platform. I love Technology and Entertainment. So, Whatever I learn, I share with my precious audience. I hope, it may help you and you learn a lot of things.

Leave a Comment